Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केंद्र की रोक के बावजूद कुछ कारोबारी चोरी छिपे नेपाल और बांग्लादेश प्याज भेज रहे हैं


देश में इस साल भारी बारिश से प्याज की फसल खराब होने और कम उत्पादन के कारण केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद कुछ कारोबारी चोरी-छिपे नेपाल और बांग्लादेश प्याज भेज रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क (कस्टम विभाग) ने हाल ही में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का करीब 15 ट्रक प्याज नेपाल सीमा पर पकड़ा। इनमें तीन ट्रक माल इंदौर का भी है, जबकि अधिकांश माल महाराष्ट्र के नासिक और अन्य इलाकों का है। बताया जाता है कि प्याज के यह ट्रक उस समय पकड़ाए जब भारत-नेपाल सीमा पर बिहार राज्य के रक्सौल के रास्ते नेपाल के बीरगंज तक प्याज भेजा जा रहा था।


बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाकों पर काम करने वाले निर्यातक रकसौल तक प्याज बुलवाकर इसे नेपाल में अंदर तक भिजवाने का धंधा करते हैं। अधिक मुनाफे के लालच में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के भी कुछ कारोबारियों के संपर्क सीमावर्ती कारोबारियों से होने के कारण यह प्याज बाहर भेजा रहा था। बीरगंज नेपाल का दक्षिणी सीमावर्ती शहर है जिसकी सीमा बिहार में पूर्वी चंपारण के रक्सौल से सटी है। रक्सौल और बीरगंज की दूरी मात्र साढ़े 10 किलोमीटर है। ऐसे में यहां कस्टम विभाग को चकमा देकर नेपाल प्याज भेजने के दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं। रक्सौल में ट्रक खाली करके उसे छोटे वाहनों में, रिक्शा आदि में रखकर नेपाल भेज दिया जाता है। कुछ लोग झोलों में भी प्याज भरकर नेपाल चले जाते हैं


निर्यात पर रोक के बावजूद प्याज की इस तरह निकासी को पकड़ने के लिए कस्टम विभाग ने महाराष्ट्र और इंदौर के यह ट्रक जब्त किए हैं। बताया जाता है कि एक-एक ट्रक में करीब 15 लाख स्र्पए कीमत का प्याज भरा है। कस्टम विभाग की गिरफ्त में आने से कारोबारी अपना प्याज अब बिहार में ही औने-पौने दाम पर बेचकर छूटना चाह रहे हैं। कस्टम विभाग इन कारोबारियों पर जुर्माना भी लगाने की तैयारी कर रहा है


बिहार में क्या हुआ पता नहीं


इंदौर मंडी सचिव मानसिंह मुनिया ने बताया कि जिन व्यापारियों का माल बिहार गया है, उन्होंने अनुज्ञा बनवाई है और मंडी शुल्क भी जमा किया है। अब बिहार में क्या हुआ, यह जानकारी हमें नहीं है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी करते हुए कार्रवाई की होगी। हमसे कोई जानकारी मांगी जाएगी तो हम उपलब्ध कराएंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ