Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खुद को सांसद बताकर लोगों से करते थे बात, 20 लोगों को ठगा


उज्जैन  मुख्यमंत्री सहायता कोष से दोस्त की बीमार पुत्री का उपचार करवाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी है। बदमाशों ने अब तक 20 लोगों को शिकार बनाया है। मुख्य आरोपित फ्लैट बेचने के नाम पर भी ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ नीलगंगा थाने में केस दर्ज है। वह जमानत पर जेल से छूटा था। उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर ही ठगी की योजना बनाई थी। दोस्त से सांसद व पीए बनकर खुद ही बात करते थे। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। यहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस दोनों से ठगी की राशि जब्त करने में जुटी है। एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि भागीरथ पिता मोहनलाल बाथम निवासी तिरुपति गोल्ड का मछली का कारोबार है। बाथम की तीन वर्षीय पुत्री का सिर बड़ा है। डॉक्टरों के अनुसार बालिका के सिर में पानी भरा है। इसका ऑपरेशन किया जाना है। इस पर ज्यादा पैसा खर्च होगा। बाथम उपचार को लेकर परेशान था


इसी दौरान उसका दोस्त रोहित शर्मा निवासी पिंग्लेश्वर करीब डेढ़ साल पूर्व बाथम के घर आया था। बाथम की पुत्री को देखकर उसने झांसा दिया था कि वह मुख्यमंत्री सहायता कोष से करीब 15 लाख रुपए दिलवा देगा। इससे बालिका का ऑपरेशन आसानी से हो जाएगा। शर्मा ने अपने दोस्त सचिन पिता ओमप्रकाश मित्तल निवासी ऋषिनगर के साथ मिलकर बाथम को ठगने की योजना बनाई। इसके बाद बाथम को फोन कर कहा कि उसका एक दोस्त भूपेंद्रसिंह इंदौर में पुलिस विभाग में पदस्थ है। उसकी मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता से अच्छी बातचीत है। इसके बाद भूपेंद्रसिंह ने बाथम को फोन कर उससे आधार कार्ड, बेटी का फोटो, डॉक्टर की रिपोर्ट व अन्य कागजात मंगवाए थे। धीरे-धीरे बाथम से 5 लाख रुपए ले लिए


कई लोगों को झांसे में लिया


पुलिस के अनुसार बीमारी के उपचार के लिए रुपए स्वीकृत करवाने का झांसा देने के लिए रोहित व सचिन मित्तल खुद ही मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता बनकर बाथम से बात करते थे। इसके अलावा इंदौर के पुलिसकर्मी भूपेंद्रसिंह के नाम से भी दोनों ही बात करते थे। पूछताछ में दोनों ने 20 लोगों को लोन दिलाने व नौकरी दिलाने के नाम से भी ठगी करना कबूल किया है। पुलिस ने सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस ठगाए लोगों की जानकारी निकालने में जुटी है


फ्लैट दिलाने के नाम पर भी ठगी कर चुका मित्तल


पुलिस के अनुसार सचिन मित्तल व उसका भाई विकास मित्तल फ्लैट दिलाने के नाम भी लोगों से ठगी कर चुके हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ नीलगंगा थाने में केस दर्ज हुआ था। इसमें सचिन जमानत पर छूटा है तो वहीं विकास फिलहाल जेल में ही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ