Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मैरिज ब्यूरो के नाम पर लाखों की ठगी, मुख्य सरगना मप्र में गिरफ्तार


मैरिज ब्यूरो के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना मनोहर लाल यादव को मध्य प्रदेश की राज्य सायबर सेल ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। सरगना फिलहाल बिहार के भागलपुर में रह रहा था। आरोपित के छत्तीसगढ़ में रहने वाले चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इस गिरोह ने छत्तीसगढ़ के विभिन्ना शहरों के अलावा देश भर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मप्र राज्य सायबर सेल एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी संजय सिंह ने शादी के लिए जीवन साथी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराया था।


रजिस्ट्रेशन के कुछ माह बाद जीवन जोड़ी मैरिज ब्यूरो से फोन आया और शादी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस पांच हजार रुपये जमा करने को कहा गया। इसके बाद युवती की फोटो भेजी गई।


युवती पसंद आने पर उसका मोबाइल नंबर देकर बातचीत के लिए कहा गया। युवती ने अपना नाम रीवा निवासी तनुजा ठाकुर बताया। उससे बातचीत करते हुए संजय सिंह से साढ़े छह लाख रुपए कई खातों में जमा करा लिए गए। ठगी की जानकारी होने पर संजय ने मामले की शिकायत की थी।


सरगना छत्तीसगढ़ का


पुलिस ने रायपुर निवासी समयलाल जायसवाल, दुर्ग निवासी राजेश जांगडे, राजनांदगांव निवासी वीणा देवांगन और पूजा साहू को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया था कि मैरिज ब्यूरो का संचालक मनोहर लाल यादव उनसे युवकों को प्यार के जाल में फंसाकर रुपए ठगने के लिए कहता था।


पुलिस ने मंगलवार रात को मनोहर लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से फर्जी खातों के दस्तावेज, मोबाइल और एक लाख 80 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपित को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है।


उससे शादी की अन्य फर्जी वेबसाइट्स और गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सरगना मनोहर लाल यादव मूलतः छत्तीसगढ़ का निवासी है। वर्तमान में वह भागलपुर (बिहार) में रह रहा था।


कॉल सेंटर खोलकर ठगी


सरगना ने छत्तीसगढ़ और बिहार के कई जिलों में भी कॉल सेंटर खोले थे, जहां से वह युवतियों के माध्यम से लोगों को झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। दो साल पहले उसने रायपुर, बिलासपुर के कई युवकों को झांसा देकर पैसा ठगा था। पुलिस उसे तलाश रही थी।


 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ