प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए यह काम की खबर है। इस क्षेत्र के कर्मचारियों को नौकरी के प्रति असुरक्षा का भाव रहता है, लेकिन अब इनके लिए अच्छी खबर सामने आई है। नौकरी छूटने के बाद भी इन्हें पैसा लगातार मिलता रहेगा। केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए राहत दी है। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत अब जॉब न होने की स्थिति में भी सरकार से पैसा मिलता रहेगा। जानिये क्या है यह योजना और इसमें कैसे लाभ मिल सकता है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने दी जानकारी
इस योजना की जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने रविवार को ट्वीट करके दी है। इसके तहत वे नौकरीपेशा लोग, जिनकी जॉब किसी कारण से छूट गई है, वे सरकार से आर्थिक मदद पाने के पात्र होंगे। निगम ने अपने ट्वीट में योजना का प्रचार करने वाली तस्वीर लगाई है, जिसमें कहा गया है कि नौकरी छूटने का मतलब आय का नुकसान नहीं है। इसमें 24 महीनों के लिए प्रतिमाह नगद भुगतान का प्रावधान है
यह है योजना की पात्रता
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए एक निश्चित पात्रता तय की गई है। इसके अनुसार रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर-रोजगार चोट के चलते हुई स्थायी अशक्तता के केस में आवेदक को 24 माह यानी दो साल की अवधि तक लगातार प्रतिमाह नगद राशि का भुगतान किया जाएगा। जहां तक अपात्रता की बात है, तो वे कर्मचारी इसके लिए अपात्र होंगे जिन पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज है या फिर किसी कारण के चलते उन्हें कंपनी से टर्मिनेट कर दिया जाता है। वे कर्मचारी जो स्वेच्छा से नौकरी छोड़ रहे हैं, उन्हें भी इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल सकेगा
इस तरह लें इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ESIC की वेबसाइट से फार्म Download करना होगा। इस फार्म में चाही गई जानकारियां भरने के बाद इसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम की शाखा में जमा कराना होगा। इस फार्म के साथ ही आवेदक को एक शपथ-पत्र भी देना होगा। आवेदन की प्रक्रिया में एबी-1 से लेकर एबी-4 फार्म भरवाया जाएगा
जल्द ही ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
वर्तमान में यह व्यवस्था है कि आवेदकों को ESIC की शाखा तक जाना होता है लेकिन अब कुछ ही समय बाद यह व्यवस्था ऑनलाइन होने वाली है। हालांकि उक्त योजना का लाभ कोई भी आवेदक केवल एक ही बार ले सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर विजिट करके ली जा सकती है
0 टिप्पणियाँ