Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पति को मारकर किचन में दफनाया, पत्नी ने उसी जगह एक माह बनाया खाना, फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा

अनूपपुर । मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पारिवारिक विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने विवाद के चलते अपने पति की हत्या कर दी और और किचन में ही दफना दिया। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पत्नी ने जिस जगह पर पति को दफन किया, उसी जगह पर वह महिला एक माह तक खाना भी बनाती रही। हालांकि इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के करोंदी गांव का है। यहां 32 साल की एक महिला प्रमिला ने अपने वकील पति महेश बैनेवाल की हत्या कर दी और लाश को किचन में ही दफन कर दिया।


आरोपी पत्नी ने जिस जगह पति को दफन किया वहीं पर वह खाना भी बनाती रही। हत्या के बाद महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में 22 अक्टूबर को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई।


बड़े भाई को हुआ शक


करीब एक माह बाद मृतक महेश बैनेवाल के बड़े भाई ने पुलिस को आशंका जताई है कि उसके छोटे भाई के घर में ही संदिग्ध है क्योंकि कई बार छोटे भाई के घर में जाने के दौरान उसकी पत्नी हर बार घर में अंदर जाने से रोक देती है और टरकाने लगती है। इस बात को लेकर बड़े भाई को संदेह हुआ।


आरोपी महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप


अमरकंटक थाने के एसएचओ भानू प्रताप सिंह के मुताबिक बड़े भाई से मिली जानकारी के आधार पर टीम मृतक के घर पहुंची तो उन्हें भी कुछ दुर्गंध का अहसास हुआ। जब किचन में पहुंचे तो दुर्गंध और तेज हो गई। जब किचन में दुर्गंध वाली जगह को खोदा गया तो उसमें से महेश का शव मिला। इस पर प्रमिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति महेश के बड़े भाई गंगाराम की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, इसलिए गंगाराम और मैंने मिलकर अपने पति की हत्या का प्लान बनाया।


महिला की ये बात सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। वहीं बड़े भाई गंगाराम ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि उसके छोटे भाई की पत्नी बहुत चालाक है। मैं इस कत्ल में शामिल नहीं हूं, अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि मृतक महेश और प्रमिला की चार लड़कियां है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ