अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट सुबह 10.30 बजे ऐतिहासिक फैसला सुनाने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण फैसले के आने के पहले ही सभी वर्गों की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की जाने लगी है। हिंदुओं और मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अपील की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला चाहे जो भी आए सद्भाव और भाईचारा बने रहना चाहिए। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा भी समाज के सभी वर्गों से शांति कायम रखने की अपील की गई है। वहीं जेकेएमपीएलबी के अहमद अयाज ने भी समाज के सभी वर्गों से भाईचारा बनाए रखने का कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से कभी भी ऐसी कोई बात नहीं कही गई है जिससे की देश की समरसता पर असर पड़े।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी देश की जनता से अयोध्या के फैसले पर शांति बनाए रखने का कहा है। भाजपा नेता नितिन गडकरी ने भी भाई चारे को बनाए रखने की अपील की है।
अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने भी आम जनता से अपील की है। उन्होंने कहा कि ' मैं सभी से अपील करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शांति बनाए रखें। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि राम मंदिर का फैसला किसी की जीत या किसी की हार नहीं होगा।'
पीएम मोदी भी कर चुके हैं शांति बनाए रखने की अपील
सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर सबकी नजर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश से फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सभी ने बहुत अच्छे तरीके से सद्भाव बनाकर रखा है। साथ ही पीएम मोदी ने जोड़ा था कि राम मंदिर का फैसला किसी की जीत या हार नहीं है।
0 टिप्पणियाँ