Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेंधवा के पास महाराष्ट्र के धुलिया में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए


सेंधवा, बड़वानी सेंधवा के पास महाराष्ट्र के धुलिया में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 12.30 बजे पिकअप वाहन पुलिया से नीचे गिर गया। इससे सेंधवा अंचल के ग्राम धवली निवासी सात लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें धुले अस्पताल लाकर उपचार कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सेंधवा अंचल के ग्राम धवली निवासी ग्रामीण पिकअप वाहन में बैठकर महाराष्ट्र मजदूरी के लिए जा रहे थे इस दौरान धुले से 15 किलोमीटर दूर यह हादसा हो गया। ग्रामीण महाराष्ट्र के उस्मानाबाद मजदूरी के लिए जा रहे थे। इस दौरान असंतुलित पिकअप वाहन पुलिया से टकराकर नीचे नदी में गिर गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसमें मौके पर ही रितेश आर्य (6 माह), जीनिया (13) पिता अम्बु, मियाली आर्य (23), रवीना आर्य (5), करण (3) पिता सेवासिंह, हरम सिंह (5), लाल सिंह (20) पिता अंबु सभी निवासी धवली की मौत हो गई। वाहन में करीब 22 लोगों के सवार होने की बात सामने आ रही है


धुलिया के चालीसगांव-विंसूर मार्ग पर बने पुल पर हुए इस हादसे के बाद तेज आवाज आई और लोगों के चीखने की आवाज आने लगी। पुल से गुजर रहे लोग और पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अंधेरा होने की वजह से पुल के नीचे कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुल से नीचे गिरने की वजह से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन पुल से नीचे नदी के बीच बने एक छोटे से टापू पर गिरा, अच्छा नदी में ज्यादा पानी नहीं होने की वजह से कई जानें बच गई वरना कई लोग इसमें बह जाते


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ