Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाने के पास शराब बेच रहे थे, कमीशन मांगने पर साथी को गोली मारी

इंदौर


परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सूचीबद्ध गुंडे को उसी के तीन साथियों ने सरेराह गोली मार दी। हमलावर थाने के समीप अवैध शराब का अड्डा चलाते हैं। गुंडा उनसे कमीशन की मांग कर रहा था। पुलिस का दावा है कि हमला दो दिन पूर्व हुए विवाद में किया है। घटना के दो घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपितों को कट्टे सहित पकड़ लिया।


घटना शनिवार दोपहर करीब सवा बजे कुलकर्णी का भट्टा की है। इसी क्षेत्र में रहने वाला 28 वर्षीय ललित उर्फ लखन पिता रमेश मीणा बाइक से पेट्रोल भरवाने जा रहा था। जाटव धर्मशाला के समीप आरोपित विनय, संदीप और श्रवण ने उसे रोका और गोली मार दी। ललित के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश के 13 मामले दर्ज हैं। आरोपित संदीप का भाई प्रदीप कुलकर्णी का भट्टा में पुल के समीप अवैध शराब बेचता है। पुलिस से उसकी सांठगांठ भी है। ललित उससे अड़ीबाजी कर कमीशन की मांग कर रहा था। इसी कारण तीनों ने एकमत होकर हमला कर दिया। एएसपी (पूर्वी-3) प्रशांत चौबे के मुताबिक तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीन दिन पूर्व विनय के भाई से विवाद हुआ था। ललित ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा था। इसी रंजिश में उसे गोली मारी है। उधर, ललित के परिजन ने भाजपा नेता पर भी षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। आरोपित नेता के करीबी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ