Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टोल नाकों पर 1 दिसंबर से FASTag होगा अनिवार्य, जानिए खरीदने का तरीका


 देशभर में नेशनल हाईवे पर मौजूद सभी टोल नाकों पर 1 दिसंबर से अब सिर्फ FASTags के जरिये ही पेमेंट हो सकेगा। इसकी जद में सभी वाहन जिसमें कर्मशियल के साथ ही प्राइवेट वाहन भी आएंगे। इसका सीधा मतलब अब टोल नाके से गुजरने वाले हर वाहन को अनिवार्य तौर पर FASTags का ही इस्तेमाल करना होगा। स्टेट हाईवे पर भी यह अनिवार्य होगा। इस कदम को उठाने के पीछे का मकसद टोल बूथों पर लगने वाली वाहनों की कतार से होने वाली परेशानी से वाहन चालकों को बचाना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा FASTage Payment Option को देशभर में टोल चार्जेस चुकाने के लिए लागू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी कैश के जरिये पेमेंट करने का विकल्प दिया जाता है। हालांकि दिसंबर से यह सबकुछ बदलने वाला है।


गाड़ियों पर FASTag को विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाएगा। यह किसी मोबाइल की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा। टोल नाके से गुजरते वक्त विंड स्क्रीन पर लगे FASTag की मदद से टोल नाके पर लगने वाला शुल्क बिना रुके ही कट जाएगा।


ऐसे करता है FASTag काम


जब भी कोई वाहन चालक किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो वहां इंस्टॉल किए गए Fastag रीडर के जरिये गाड़ी की विंडशीट पर लगे Fastag स्टीकर पर मौजूद RFID कोड को रीड किया जाता है और उससे अपने आप ही लगने वाला शुल्क कट जाता है। यह राशि Fastag में मौजूद प्रीपेड अमांउट के जरिये कटती है। इसके साथ ही पेमेंट मिलने का मैसेज भी वाहन चालक के पास आ जाता है।


यहां से खरीद सकते हैं FASTag


FASTag फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है। NHAI के साथ ही विभिन्न बैंकों द्वारा देशभर में इसे मुहैया कराया जा रहा है। इसमें ICICI bank, SBI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Karur Vysya Bank, Federal Bank सहित अन्य बैंकों को शामिल किया गया है।


फास्टैग (FASTag) अमेजन इंडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। हालांकि खरीदार को यह सलाह दी जाती है कि खरीदने के पहले वह इसकी विश्वसनीयता को परख लें। Fastag को खरीदने के लिए यूजर्स को KYC वैरिफिकेशन भी कराना जरुरी है। इसमें वाहन के RC के साथ ही फोटोग्राफ्स, एड्रेस प्रूफ अनिवार्य है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ