पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों के समूह में शामिल हैं। वीरू टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे शैली में बल्लेबाजी किया करते थे। वे 4 दिसंबर की तारीख को कभी भूल नहीं पाएंगे, क्योंकि आज से ठीक 10 साल पहले मुंबई टेस्ट में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यदि 7 रन और बना लिए होते तो वे इतिहास रच देते।
सहवाग मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन 284 रन बनाकर नाबाद थे। वे जब तीसरे दिन 4 दिसंबर 2009 को क्रीज पर उतरे तो अपने रिकॉर्ड तीसरे तिहरे शतक से मात्र 16 रन दूर थे। उस दिन सभी की निगाहें वीरू पर टिकी हुई थी। जब वे 293 रनों पर थे तब मुथैया मुरलीधरन ने उन्हें ललचाया और वीरू ने आगे बढ़कर लंबा शॉट लगाना चाहा लेकिन वे ठीक से शॉट नहीं लगा पाए और मुरलीधरन ने अपने दूसरे प्रयास में कैच लपक लिया। सहवाग 254 गेंदों में 40 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 293 रन बनाकर आउट हुए। यदि वे तिहरा शतक लगा लेते तो टेस्ट क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते लेकिन वे मात्र 7 रनों से चूक गए। वीरू की जगह यदि कोई दूसरा बल्लेबाज होता तो ऐसे समय सिंगल-डबल लेकर इसे हासिल कर लेते लेकिन वीरू ने उन्मुक्त होकर बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा
सिर्फ चार बल्लेबाज लगा पाए दो-दो तिहरे शतक :
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ चार बल्लेबाज ही दो-दो तिहरे शतक लगा पाए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन ने सबसे पहले यह करिश्मा किया था। इसके बाद ब्रायन लारा ने इसे दोहराया। सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे। इसके बाद 2010 में क्रिस गेल भी इस खास बल्लेबाजों के समूह में जुड़े जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा तिहरा शतक लगाया
सहवाग के दो तिहरे शतक :
सहवाग ने अपना पहला तिहरा शतक मार्च 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 309 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी जिसकी मदद से भारत ने यह टेस्ट मैच पारी और 52 रनों से जीता था। वीरू भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे और इस पारी के बाद उन्हें 'मुल्तान का सुल्तान' कहा जाने लगा था। उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था। उनकी 319 रनों की पारी के बावजूद यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। करुण नायर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जब उन्होंने चेन्नई में दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी
इंटरनेशनल वनडे में भी लगा चुके दोहरा शतक :
वीरेंद्र सहवाग इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने यह करिश्मा 8 दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था जब उन्होंने 219 रनों की पारी खेली थी। वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे
0 टिप्पणियाँ