Header Ads Widget

Responsive Advertisement

54 साल के हुए 'दबंग' सलमान, पूरे परिवार के साथ काटा केट


मुंबई: 'दबंग खान' के नाम से मशहूर बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 54 साल के हो गए हैं.  इस दौरान सलमान ने अपने छोटे भाई सोहेल खान के बांद्रा में पाली हिल स्थित घर पर अपना 54वां जन्मदिन मनाया.  इस मौके पर रात में घर से बाहर निकलकर सलमान खान ने मीडिया के सामने एक छोटा सा केक भी काटा. सलमान के बर्थडे के मौके पर उनके कई करीबी और रिश्तेदार उन्हें बधाई देने पहुंचे.


सलमान खान के केक काटने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान के साथ उनके पिता सलीम खान, बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके बॉडीगार्ड शेरा समेत कई लोग नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सलमान अपने भांजे आहिल के साथ केक काटते नज़र आ रहे हैं



बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना जन्मदिन परिवार, दोस्त और अन्य फ़िल्मी हस्तियों के साथ मनाते हैं. सेलिब्रेशन की सलीम खान, आहिल शर्मा, अर्पिता खान शर्मा और बाकी लोग सलमान के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गाना गाते हुए दिख रहे हैं. हमेशा की तरह सलमान इस बार भी अपने सिग्नेचर स्टाइल और लुक में नज़र आए. दबंग 3 एक्टर बर्थडे पर रिप्ड डेनिम के साथ ब्लू टीशर्ट और चॉकलेट ब्राउन जैकेट में नज़र आए. फैंस के चहेते बॉलीवुड के दबंग के अंदाज के सब कायल हैं. फैंस को भाईजान के बर्थडे का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.


इस बीच बर्थडे बॉय सलमान खान की फिल्म दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दबंग 3 में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर, कीचा सुदीप और अरबाज खान लीड रोल में हैं. प्रभु देवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.  ईद 2020 में भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हूडा नज़र आयेंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ