खास बातें
- अंतरिक्ष को साफ करने की है जरूरत, दुनिया का पहला 'स्पेस जंक कलेक्टर'
- यूरोपीयन स्पेस एजेंसी की तैयारी, 943 करोड़ रुपये आएगी मिशन पर लागत
- 60 साल में पृथ्वी के आसपास अंतरिक्ष में जमा हो गया है हजारों टन मलबा
- पुराने रॉकेट के हिस्सों के साथ, 3,500 सैटेलाइट और 7,50000 छोटे टुकड़े
अंतरिक्ष में एकत्र हुए मलबे को उठाने के लिए यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) 2025 में दुनिया का पहला 'स्पेस जंक कलेक्टर' भेजेगा जिसे क्लीयर स्पेस-1 नाम दिया है। चार हाथों वाला रोबोट इस मिशन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। अंतरिक्ष विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरिक्ष में एकत्र हुआ मलबा भविष्य के मिशन के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसी को देखते हुए अंतरिक्ष को साफ करने की जरूरत है। मिशन पर करीब 943 करोड़ रुपये खर्च होंगे
0 टिप्पणियाँ