इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Devi Ahilya Bai Holkar International Airport Airport ) पर शुक्रवार को चार शहरों के लिए आठ नई उड़ानें शुरू हुई हैं। इनमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद शामिल है। इसके बाद इंदौर ( Indore International Airport ) से आने-जाने वाली फ्लाइट की संख्या बढ़कर करीब 80 उड़ानों तक पहुंच चुकी है। चार शहरों के लिए गो एयरलाइंस (Go Airline Flight from Indore) की आठ उड़ानें शुरू हुई हैं। सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु से पहली फ्लाइट इंदौर पहुंची, जिसे परंपरा अनुसार वाटर सैल्यूट देकर स्वागत किया। इसके बाद इंदौर से अहमदाबाद के लिए विमान ने सुबह 8 बजे उड़ान भरी। वापसी में विमान शाम 5 बजे इंदौर पहुंचा। साथ ही दिल्ली के लिए सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर फ्लाइट रवाना हुई, जबकि कोलकाता के लिए सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी।
दोपहर 3.30 पर सांसद शंकर लालवानी ने एयरलाइंस कंपनी के काउंटर का शुभारंभ किया। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सन्याल का कहना है कि गो एयरलाइंस की उड़ानें निर्धारित समय पर संचालित हुईं। उम्मीद जताई जा रही है कि समर शेड्यूल में कुछ और फ्लाइट शुरू हो सकती हैं।
इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मिले दो अवॉर्ड
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को क्वालिटी अवॉर्ड दिया गया। साथ ही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर को सम्मानित किया। ये दोनों अवॉर्ड भी इंदौर के सांसद लालवानी ने एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सन्याल को सौंपे।
0 टिप्पणियाँ