Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुना में महिला एसडीएम ने खुद जेसीबी, ट्रैक्टर चलाकर रौंदी भू-माफिया की फसल


 गुना जिले की एंटी माफिया सेल ने शनिवार सुबह गुना शहर में दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नपा के आमोद पार्क की 50 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती करने वाले सरकारी स्कूल के हेडमास्टर अजब सिंह यादव की फसल जेसीबी और ट्रैक्टर से रौंद दी। इस कार्रवाई की सब तरफ मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।


उल्‍लेखनीय है कि भूमाफ‍ियाओं पर कार्रवाई के लिए मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पिछले दिनों भोपाल में हुई बैठक में पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड दे दिया है। इसके बाद मध्‍यप्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ आंचलिक क्षेत्रों में भी माफि‍याओं के अवैध निर्माण को नेस्‍तनाबूद किया जा रहा है।


इस निर्णय के बाद अब लोग भी अपनी समस्‍याओं और अपनी जमीन पर कब्‍जे की शिकायत को लेकर पुलिस प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं। इससे अब माफ‍ियाओं के अवैध निर्माण के मामले बड़ी संख्‍या में सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में सरकारी जमीन पर से भी कब्‍जे हटाए जा रहे हैं।


एसडीएम शिवानी गर्ग ने खुद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा जमीन पर खड़ी धनिया, गन्ना और चने की फसल को रौंद दिया। सात घंटे में अतिक्रमण से सरकारी जमीन को मुक्त कर तार फे सिंग करा दी गई।


रविवार से इस जमीन पर नपा के वाहन खड़े होंगे। कलेक्टर ने भू-माफिया हेडमास्टर को सेवा से पृथक करने के निर्देश जारी कि ए हैं। हेडमास्टर और उसके परिवार के जय सिंह, रणधीर सिंह यादव और जितेन्द्र सिंह यादव का इस 50 बीघा सरकारी जमीन पर 35 साल से कब्जा था और वे फसल की पैदावार ले रहे थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ