इंदौर अवैध शराब बेचने के लिए अपराधियों ने नए तरीके अपना रखे हैं। गुरुवार को अफसरों ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब के पार्सल पर फूड डिलीवरी कंपनी ( Food Delivery ) की टेप लगा देता था, ताकि चेकिंग पर उस पर शक न हो सके। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि भोई मोहल्ला में हमारी टीम ने एक बाइक सवार को रोका और उसका झोला चेक किया तो उसमें पार्सल रखे हुए थे। पूछने पर आरोपित किशोर थापा ने बताया कि ये खाने के पार्सल हैं और वह इनकी डिलीवरी देने जा रहा है। अफसरों ने देखा तो पार्सल पर फूड डिलेवरी ऐप की टेप लगी थी। पार्सल खोलकर देखा तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतलें निकलीं। झोले में 20 से ज्यादा बोतलें रखी हुई थीं।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाले आबकारी निरीक्षक नितिन आशपुरे के अनुसार आशंका है कि आरोपित होटल, ढाबों पर अवैध शराब की डिलीवरी देने जाता था। उसकी कॉल डिटेल से भी ग्राहकों की जानकारी मिली है। आरोपित ने बताया कि वह कंपनी का डिलीवरी बॉय नहीं है।
12 बजे बंद कराया था बार : होटल प्राइड का बार सुबह तक खुला पाए जाने पर आबकारी विभाग के अधिकारी संतोष सिंह को विभाग ने नोटिस दिया था। गुरुवार को उसने जवाब पेश किया कि बार तय समय पर 12 बजे बंद करा लिया था, लेकिन तीन बजे फिर बार खोल लिया गया था। नोटिस के बाद आए जवाब को आला अफसरों के तक पहुंचा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ