Header Ads Widget

Responsive Advertisement

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नागरिकता बिल पर आज लग सकती है मुहर


नई दिल्ली। तीन तलाक, अनुच्छेद 370 जैसे मुद्दों के बाद अब केंद्र सरकार नागरिकता बिल को लेकर कमर कस चुकी है। खबरों के अनुसार इसे जल्द ही संसद में पेश करने की तैयारी है और इससे पहले आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है। केंद्रीय कैबिनेट की यह बैठक आज सुबह 9.30 बजे होने वाली है और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा नागरिकता बिल को भी मंजूरी के लिए पेश किया जा सकता है। खबर है कि कैबिनेट इसे मंजूरी दे सकती है और इसके बाद इसे लोकसभा में इसी सत्र में पेश किया जाएगा।


मालूम हो कि भाजपा नेतृत्व ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को अनुच्छेद 370 हटाने जितना ही महत्वपूर्ण बताया है। यही कारण है कि जब अमित शाह इस बिल को सदन में पेश करेंगे तब सभी सांसदों को सदन में पेश रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस बिल को केंद्रीय कैबिनेट से बुधवार को मंजूरी मिलने की संभावना है।


सूत्रों के अनुसार भाजपा की संसदीय दल की बैठक में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं रहे। इसलिए रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि संसद में कई अवसरों पर पार्टी सांसदों की गैरमौजूदगी बेहद खटकती है। खुद प्रधानमंत्री मोदी इस विषय पर कई दफा अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह सदन में नागरिकता (संशोधन) बिल को पेश करें तो बड़ी तादाद में भाजपा सांसद वहां मौजूद रहें। चूंकि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण बिल सदन में पेश किए जाएंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ