Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्‍य प्रदेश में चिटफंड कंपनियों पर तेज होगी कार्रवाई : गृहमंत्री बाला बच्‍चन


 प्रदेश में कारोबार कर रहीं सहारा इंडिया सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई तेज करेगी। यह घोषणा गृहमंत्री बाला बच्चन ने गुरुवार को सदन में विधायक मनोज चावला के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए की। उन्होंने बताया कि अब तक सहारा इंडिया के खिलाफ विभिन्न् थानों में 135 शिकायतें हो चुकी हैं। वहीं 35 शिकायतें अन्य चिटफंड कंपनियों की भी आई हैं।


मंत्री बच्चन ने कहा कि इन कंपनियों में पैसा जमा करने वालों को अब तक 57 लाख रुपए से ज्यादा राशि दिलवाई जा चुकी है। विधायक चावला ने कहा कि सहारा इंडिया के खिलाफ 135 शिकायतें जरूर आई हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ तीन प्रकरणों में हुई है।


इस पर मंत्री ने कहा कि इनमें से 83 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही किया जाएगा। सागर के विधायक शैलेंद्र जैन ने ऐसे ही हालात सागर जिले में बताते हुए वहां भी कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री से कहा कि इस मामले में पूरे प्रदेश में जांच करा लें और नरसिंहपुर जिले पर भी ध्यान दें।


अधिकारी को निलंबित करें, हटाएं, फिर जांच करें


कटनी जिले के ग्रामीण अंचल में परफॉर्मेंस ग्रांट की राशि से कराए जा रहे विकास कार्यों की जांच के लिए आसंदी ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर हटाने और फिर जांच कराने की व्यवस्था दी है। इस मुद्दे पर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने सदन का ध्यानाकर्षण कराया।


पाठक ने कहा कि जिस अधिकारी ने राशि जारी की और जिसने अनियमितता की। उसी से जांच करवाई जा रही है। इस पर अध्यक्ष प्रजापति ने कई बार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से पूछा कि क्या ऐसा ही है। आखिर में आसंदी ने संबंधित अधिकारी को निलंबित कर वहां से हटाने और फिर जांच करने की व्यवस्था दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ