मुंबई: मुंबई में हुए ऑनर किलिंग की कोशिश के मामले में 32 साल के युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
मामला कांदिवली पूर्व के समता नगर का है. जहां जनता कॉलोनी में आरोपी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि आरोपी की बहन ने उसके दोस्त के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद वह यूपी से भागकर मुंबई आयी थी. दोनों ने 6 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों कांदिवली के समता नगर में रहते थे. आरोपी और उसके दोस्त का गांव से ही घरेलू रिश्ता था. जिसके चलते आरोपी के दोस्त का उसके घर आना जाना था. इसी दौरान आरोपी की बहन और उसके दोस्त के बीच प्यार हो गया और दोनों ने भागकर शादी कर ली. इस रिश्ते से आरोपी के परिवार के लोग खुश नहीं थे. दोस्ती में धोखे की बात से नाराज आरोपी कई दिनों से उसके दोस्त और बहन से बदला लेने की सोच रहा था.
इसी के चलते आरोपी एक पिस्टल को बैग में छिपाकर अपने गांव से मुंबई पहुंचा और वहां से बहन के घर पर पहुंचा. आरोपी के दोस्त ने बताया कि मेरे घर पहुंचने पर सब कुछ सामान्य था. खाने के समय आरोपी की और उसके दोस्त की कहासुनी हो गयी. जिसके बाद आरोपी ने बैग से पिस्टल निकालकर दोनों पर दो राउंड फायर किया. इस दौरान आरोपी की बहन घायल हो गई. किसी तरह आरोपी का दोस्त और उसकी पत्नी जान बचाकर घर से बाहर निकले. कुछ देर में एक और फायरिंग की आवाज सुनाई दी जिसके बाद दोनों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि सामने आरोपी का शव पड़ा था. समता नगर पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल आरोपी के दोस्त और उसकी पत्नी के बयान को अधूरा मान रही है.
0 टिप्पणियाँ