नई दिल्ली: पहले मंदी, फिर महंगी सब्जियां और अब महंगा पेट्रोल-डीजल. देश में बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. अब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत साल भर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है.
देश के 4 मेट्रो शहरों का हाल
पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है. इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 75, मुंबई में 88.65, कोलकाता में 77.67 और चेन्नई में 77.97 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
डीजल के दाम, कहां कितने
वहीं, डीजल की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में डीजल 66.04, मुंबई में 69.27, कोलकाता में 68.45 और चेन्नई में 69.81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
0 टिप्पणियाँ