अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट शहर में आठ साल की एक बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्ची को ले जाते हुए आरोपी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था। उसका पता बताने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी। राजकोट के 80 फूट रिंग रोड के पास बाबरा के एक मजदूर परिवार की आठ साल की मासूम बच्ची शुक्रवार रात लापता हो गई थी । काफी खोजबीन के बाद परिनजों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवायी। मासूम बच्ची के लापता होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए राजकोट पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल भी पहुंच गये थे। देर रात बच्ची एक झोपड़ी के सामने रोते हुए मिली थी । जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म किया गया है।
राजकोट पुलिस आयुक्त ने मनोज अग्रवाल ने बताया कि घटना के बाद वे खुद स्थल पर पहुंच गये थे। आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग 22 टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने आसापास के इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें एक फुटेज में रात 11.21 मिनट पर एक युवक बच्ची को अपनी गोद में लेकर जाते हुए दिखाई दिया था। जिसके बाद आघार पुलिस ने मामले की तह तक पहुंच गयी
बच्ची दुष्कर्म करने वाले 26 वर्षीय हरदेव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हरदेव राजकोट का ही रहनेवाला है। उस यहां एक फेक्टरी में नौकरी करता था और चरस के नशे का आदि था। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि चरस के नशे उसने बच्ची का अपहरण किया है और उससे दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु की है
गौरतलब है कि गुजरात मे बीते दो दिन में वड़ोदरा, राजकोट, सूरत और जूनागढ़ में नाबालिग लड़कियों से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आये है। वड़ोदरा में नाबालिग लड़की से सामुहिक दुष्कर्म करने वाले 48 घंटे हो जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं होने से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांंव फूल गये हैंं
0 टिप्पणियाँ