Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशिफल, 20 दिसंबर शुक्रवारः सिंह राशि के लोग खुद पर रखें भरोसा, मेष से मीन राशि तक के लोग जानें अपना भाग्य








आज का राशिफल: आज (20 दिसंबर, शुक्रवार) के राशिफल में कर्क राशि वाले लोगों के मनोबल मजबूत रहेगा. काम करने पर फोकस करें. कई सकारात्मक विचार मन में आएंगे. इसके अलावा जानिए किन राशि वाले लोगों को मिलेगी तरक्की. साथ ही जानें किन्हें मिलेगा यात्रा करने का संयोग. कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन?




मेष राशि (Aries Horoscope)- दिन कि शुरुआत पॉजटिव एनर्जी के साथ करें क्योंकि ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए मन में नकारात्मक विचार आएंगे. आपको मन प्रसन्न रखना है.प्रमोशन पाने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है, वहीं दूसरी ओर ऑफिस में आपके कार्य पर टिप्पणी हो सकती है. व्यापारी वर्ग कि बात करें तो आज महिला ग्राहकों से बना कर चलें. कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कोर्स भी कर सकते हैं. समय अन्य कोर्स के लिए उपयुक्त चल रहा है. हेल्थ में हृदय रोगी सचेत रहें यदि कई दिन से चेकअप नहीं कराया तो जा सकते हैं. माता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें.


 

 




वृष राशि (Taurus Horoscope)- गणेश जी का आशीर्वाद आपके साथ है आज दिन शुरुआत उनके आशीर्वाद से करें सब शुभ होगा. ऑफिस के कार्यों को लेकर दिमाग बहुत सजग रहने वाला है इसका पूर्ण प्रयोग कर कार्य को सरल बना सकते हैं. जल्दबाजी में नहीं बल्कि धैर्य से कार्य करना चाहिए. सहकर्मियों से कार्य के सिलसिले में कहा-सुनी हो सकती है, जिससे ऑफिस का माहौल खराब हो सकता है. बिजनेस करने वालों को पार्टनर के साथ ताल-मेल बना कर चलना चाहिए. हेल्थ में आज शुगर पेसेन्ट को सजग रहना होगा. परिवार के सदस्यों से किसी बात पर तनाव हो सकता है, क्रोध में वाणी कठोर हो सकती है.




मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- आज के दिन घर हो या फिर बाहर सभी के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा. ग्रहों की माने तो अहंकार दूसरों से दूर कर सकता है. कर्मक्षेत्र में संतोषजनक स्थिति नहीं रहने वाली, कार्य को पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. बिजनेस करने वालों को पहले लिए गए ऋण को चुकाने कि प्रक्रिया स्टार्ट करनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज मानसिक तनाव के चलते सिर में दर्द हो सकता है. सामाजिक परेशानियों को देखते हुए मन व्यथित हो सकता है. शहर से बाहर जाने का प्लान है तो उसे पक्का कर लें.




कर्क राशि (Cancer Horoscope)- आज के दिन मनोबल मजबूत रहेगा कार्य करने में फोकस करें, कई सकारात्मक विचार मन में आएंगे जिसे भविष्य के लिए प्लान करना चाहिए. ऑफिस की बात करें तो आज कार्य के चलते उच्चाधिकारीयों से मीटिंग हो सकती है. कांफिडेंश के साथ जाएं तनाव से बच कर रहना ही फायदेमंद रहेगा. व्यापारियों को पैसे के लेन-देन के चलते विवाद करना नुकसान पहुंचा सकता है. विद्यार्थियों को परीक्षा में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. पेट संबंधी रोगों से परेशान हो सकते हैं, हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें. मां से अधिक ऊंचें स्वर में कि गयी वार्तालाप आपको परेशानी में डाल सकती है.




सिंह राशि (Leo Horoscope)- आज के दिन खुद को अनडरकांफिडेशन में न रखें, बल्कि आपको मुखर होकर अपनी बातें कहनी होगी, फिर घर हो या ऑफिस. साफ्टवेयर से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ हो सकता है. जो लोग नौकरी छोड़ कर नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनको प्रयास करना चाहिए सफलता मिलने की संभावनाएं दिख रही है. महिलाओं को समाजिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनानी होगी. विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम जारी रखना होगा. सेहत की बात करें तो अनावश्यक क्रोध करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी.




कन्या राशि (Virgo Horoscope)- आज के दिन लोगों के सामने ज्ञान का बखान करना आपको मुश्किलों में फंसा सकता है, इसलिए उतना ही बोलें जितने की आवश्यकता हो. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है. आपको मेहनत करते हुए अपनी प्रगति के द्वार खोलने हैं. नई नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को द्वियांग व्यक्ति की मदद करनी चाहिए, इससे उन्हें लाभ होगा. कपड़े का कारोबार करने वालों को नुकसान सहना पड़ सकता है. कान में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में कुछ तनाव हो सकता है. विवाह कि बात को पक्का करने से पहले कुछ दिन रुक जाना चाहिए.




तुला राशि (Libra Horoscope)- आज कार्य न बनने की स्थिति में शांत रहें और सभी प्रकार के लॉस से बचें. दिन के शुरुआत में उत्साह की कमी रह सकती है, लेकिन शाम तक स्थितियां सामान्य हो जाएगी. नौकरी पेशा की बात करें तो आज पेन्डिंग कार्यों को खत्म करने की योजना बनानी चाहिए. जो लोग कई दिनों से बीमार थे अब उनको स्वास्थ्य में आराम मिलना शुरु हो जाएगा. किसी अपने का रूखापन आपको आघात चोट पहुंचा सकता है. घर का लग्जरी सामान खरीदने के लिए दिन शुभ है, बड़े समान की खरीदारी करने के लिए यदि डाउन पेमेंट करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं.




वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- आज के दिन मन लाभ की ओर आकर्षित रहेगा. वहीं दूसरी ओर आपको यह भी समझना होगा कि लाभ हमेशा धन नहीं होता. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज अच्छे काम से अपना लोहा मनवा सकते हैं. शोध कार्यों में लगे लोगों के लिए दिन शुभ है. खान-पान का व्यवसाय करने वालों के लिए दिन लाभ लेकर आएगा. पार्टनरशिप में कार्य कर रहें लोगों को व्यापार में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. जंक फूड का सेवन करते हैं तो तत्काल त्याग दें रोग ग्रस्त हो सकते हैं. घर कि बुजुर्ग महिला को उनकी जरूरत की वस्तु गिफ्ट करें उनका आशीर्वाद आपको सफलता दिलाने में सहायक होगा.




धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- आज के दिन बेवजह की मानसिक उलझने हो सकती है न चाहते हुए भी जिम्मेदारीयों का भार मिलने वाला है. यह जिम्मेदारीयां आपको भविष्य में लाभ देंगी. कई ग्रहों का दबाव होने की वजह से हो सकता हैं ऑफिस में आप बहुत अच्छा आउटपुट न दें पाएँ लेकिन धैर्य के साथ कार्य करेंगे तो स्थिति ठीक होती चली जाएगी. व्यापार के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है. सेहत में आज रोगों के प्रति शंका करने से बचें स्वास्थ्य ठीक रहेगा.किसी प्रकार का कोई मुकदमा चल रहा है और आप निर्दोषी हैं तो सरकार का सपोर्ट अवश्य मिलेगा. जीवन साथी की भावनाओं को गंभीरता से लें.




मकर राशि (Capricorn Horoscope)- आज मन की बात सुने तो आराम को महत्व देना चाहिए कई दिनों से चल रही कार्य की अधिकता से अब छुट्टी लेनी चाहिए. ऑफिस का कार्य हो सके तो घर से ही हेंडल कर सकते हैं. जो व्यापारी कॉसमेंटिक का व्यापार करते हैं उनको विदेशी समान को अधिक रखना चाहिए लाभ होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को सचेत रहना चाहिए. जिन विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है उन्हें 11 बुधवार गणेश जी को जनेऊ चढना चाहिए. सिर में चोट लग सकती है इसलिए बहुत सचेत रहें.छोटे भाई बहन को कार्य में सफलता मिल सकती है.




कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- आज के दिन हर किसी कि बात पर गलत रियेक्शन देने से बचना होगा, साथ ही दूसरों की बात को महत्व दें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आज बैंकिंग सेक्टर से संबंधित कार्य करने वालों के टार्गेट पूरे होगें. वहीं दूसरी ओर अन्य क्षेत्र के लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा. लोहें का कारोबार करने वालों के लिए समय ठीक नहीं है, बड़े सौदे से बचना चाहिए. हेल्थ की बात करें तो बिगड़ी दिनचर्या आपके रोग का कारण बन सकती है. आज किसी मित्र का जन्मदिन है तो उसे गिफ्ट देना न भूलें.. इससे आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे. घरेलू उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं.




मीन राशि (Pisces Horoscope)- आज के दिन गौ माता को रोटीयां खिलाएं आपके महत्वपूर्ण कार्य सफल होंगे. कर्मक्षेत्र की बात करें तो कोई महत्वपूर्ण डील क्लोज करने के लिए जा रहें है तो धैर्य बनाए रहना होगा क्योंकि बनते काम बिगड़ सकते हैं. बिजनेस की बात करें तो गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, आपका आर्थिक नुकसान कर सकते हैं . विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. सेहत में आज चेस्ट में कंजेशन को लेकर परेशान होना पड़ सकता है, ठंडी चीजों के सेवन से बचें. संतान के भविष्य कि चिंता आपको परेशान कर सकती है. माता पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.


 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ