Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Share Market Today: 12,000 से नीचे Nifty, Sensex में करीब 100 अंकों की गिरावट


Share Market Today: शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में गिरावट के संकेत हैं। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 11,950 के स्तर के आसपास कारोबार हुआ। सुबह 09:02 बजे सेंसेक्स 40416.95 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी में 49.50 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 11944.70 पर कारोबार हुआ। इसके बाद 9.30 बजे सेंसेक्स में 100 अंकों की गिरावट रही और यह 40,576 के स्तर पर रहा। इस समय निफ्टी में 32 अंकों की गिरावट के साथ 11,961 पर ट्रेड हुआ। बुधवार को भारतीय रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर खुला। मंगलवार को यह 71.68 के स्तर पर बंद हुआ था।


आरबीआई की बैठक पर नजर


मंगलवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। शेयर बाजार का रुख बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि इस बैठक में क्या फैसला लिया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौता का ऐलान कर सकता है


मंगलवार को विदेशी चिंता में फिसले थे घरेलू शेयर बाजार


इससे पहले, मंगलवरा को भारतीय शेयर बाजारों पर एक बार फिर विदेशी बाजारों की चिंता हावी रही थी। अमेरिका ने ब्राजील और अर्जेंटीना पर आयात शुल्क लगाने की बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि उन्हें अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले चीन के साथ ट्रेड वार को लेकर किसी समाधान की उम्मीद नहीं है। इन खबरों के चलते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.72 अंक यानी 0.31 फीसदी फिसलकर 40,675.45 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी 54 अंक (0.45 फीसदी) गिरकर 11,994.20 अंक पर बंद हुआ था


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ