Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज का राशिफल

मेष- आज मन कुछ परेशान हो सकता है लेकिन आपको धैर्य और निराशा को हावी नहीं होने देना है क्योंकि दोपहर तक स्थितियां सामान्य हो जाएंगी. ऑफिस से निकलने समय मन मुताबिक काम न होने पर मूड न खराब करें. पुराने बॉस नौकरी का ऑफर दे सकते हैं. महिलाओं को कटु वचन बोलने से परहेज करना चाहिए. ऐसा कोई भी आहार न लें जिससे स्वास्थ्य खराब हो. यदि किसी भी प्रकार का नशा करते हैं तो उसे आत्मबल के साथ छोड़ने का सफल प्रयास करने चाहिए. विद्यार्थियोंं को परीक्षा को लेकर चिंताओं का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को आज के दिन धन लाभ हो सकता है.


 


वृष- आज सभी परेशानियों को किनारे करते हुए शांत चित्त से बैठना चाहिए. आज के दिन किसी मित्र से मिलने का प्लान बना कर घूमने जाएं, मूवी देखें. व्यापारियों को अधिक लाभ के प्रति कोई भी बड़ा सौदा उधार करने से बचना होगा. घर कि महिलाएं यदि कई दिनों से माईके नहीं जा पा रही हो तो आज उन्हें जाना चाहिए. परिवार वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज शरीर को रिलेक्श करने के लिए मालिश करानी चाहिए. किसी गरीब परिवार को विद्या व विद्या से संबंधित चीजों का दान करें उनके आशीर्वाद से आपका मानसिक तनाव दूर होगा.


 


मिथुन- आज के दिन ग्रहों की स्थिति अनावश्यक शंका उत्पन्न कर सकती है. ऑफिस के महत्वपूर्ण कागज़ात संभाल कर रखने चाहिए. जिन लोगों का कोई पैतृक कार्य है उनको आज अपने कारोबार में मुनाफ़ा होने की प्रबल संभावनाएं है. महिलाओं को दिन भर एक्टिव रहना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं को अपना आज विशेष ध्यान रखना चाहिए. छोटी सी भी दिक्कत में डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. सामाजिक कार्यक्रमों में संतुलित मात्रा में ही समय खर्च करें अन्यथा घरेलू महत्वपूर्ण कार्य लंबित हो सकते हैं.


 


कर्क- आज के दिन अनावश्यक रुप से क्रोध करने से बचना चाहिए. वास्तव में आप बड़े ही बैलेंस स्वभाव के व्यक्ति हैं यही स्वभाव को बनाएं रखना है. बात सही हो या गलत बोलते समय इस बात का ध्यान रखें कि कौन सी बात कैसे कहनी है. सेल्स से जुड़े लोगों का आज टार्गेट पूरा हो सकता है वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को ग्राहकों कि सुविधाओं का ध्यान रखना होगा. हेल्थ में आज मेडिटेशन व योग को शामिल करें पेट के साथ-साथ दिमाग को भी हेल्थी भोजन की आवश्यकता है. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. यदि पारिवारीक  निमंत्रण आता है तो अवश्य जाना चाहिए.


 


सिंह- आज का दिन सकारात्मक विचारों के साथ प्रारम्भ करें. प्रैक्टिकल तरीके से सभी कार्य करना होगा. आज के दिन बुद्धि  व तर्क द्वारा लिए गये निर्णय से भविष्य में बहुत लाभ होगा. जो महिलाएं बाहर कार्य करती है, उनकी उन्नति के द्वार खुल सकते हैं. जो लोग तकनीकी संबंधित कारोबार करते हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफ़े से भरा हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कुछ गिरावट आ सकती है इसलिए अपने आहार में पौष्टिक आहार लेने चाहिए. किसी मित्र को आकस्मिक मदद करनी पड़ सकती है. इस राशि के नवजात शिशुओं को आज डिहाईड्रेशन होने की आशंका है. पिता के साथ तालमेल बिगड़ सकता है.


 


कन्या- आपका मस्तिष्क बहुत तेज कार्य करेगा आज इसे इधर-उधर की बात में न लगाते हुए किसी महत्वपूर्ण कार्य में लगाना चाहिए. जो लोग बड़े विभागों में कार्यरत हैं उनको प्रमोशन मिल सकता है. सरकार की ओर से आपको सम्मान भी प्राप्त हो सकता है. जो महिलाएं कोई स्वरोजगार प्रारम्भ करना चाहती हैं तो आज उसको लेकर निर्णय लेना चाहिए. विद्यर्थीयों को गणित के विषय पर ध्यान देना चाहिए. सेहत की बात करें तो आज दाँतों की केयर करनी चाहिए समय निकाल कर उनको साफ कराएं. परिवार के साथ यदि किसी यात्रा पर जा रहें हैं तो दुर्घटना के प्रति सचेत रहें.


 


तुला - आज के दिन कार्यभार अधिक रहेगा जिसे थोड़ा सा तनाव भी हो सकता है लेकिन सभी के सहयोग से कार्य बन जाएंगे. ऑफिस में यदि महिला बॉस है या सहयोगी है तो उनसे आपको तालमेल बनाकर चलना होगा. अपने कार्य में टेक्नोलॉजी का पूरा प्रयोग करना होगा जिससे आपके कार्य सरल होंगे. कपड़ों का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है. घर की महिलाओं को आज के दिन अपने रूप सज्जा पर ध्यान देना चाहिए. सेहत की बात करें तो मधुमेह के रोगियों को सचेत रहना होगा. किसी गरीब महिला को शक्कर का दान करें.आज के दिन माता व माता तुल्य महिलाओं का बहुत सम्मान करें.


 


वृश्चिक- दिन की शुरुआत नियमबद्ध होकर करनी होगी. जो भी कार्य करें उनमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें. आज एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी से ऐसा मजाक न करें, जिससे उसके दिल को चोट पहुंचे. ऑफिस कि बात करें तो आज सभी कार्यों को समय से निपटाए. जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्हें अपने कार्य अपडेट रखना होगा उच्चाधिकारी कार्य की समीक्षा कर सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से कब्ज से संबंधित परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. फल का सेवन अधिक करें. बहन की पढ़ाई को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है.


 


धनु- आज के दिन मष्तिस्क को हाई अलर्ट पर रखना होगा हो सकता है कुछ ऐसे लोग मिलें जो भविष्य का लाभ दिखा कर आपको ठग लें. यदि कोई बड़ा मुनाफ़ा लेकर आता है तो बिना किसी वरिष्ठ की सलाह के कोई निर्णय न लें. ऑफिस में आज आपको एक साथ कई जिम्मदारीयां उठानी पड़ सकती है. गृहणीयां सामाजिक दायरे को भी बढ़ाएं लेकिन एक बात ध्यान रखनी है चुगली करने वाले लोगों से दूर रहें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज चोट लगने की आशंका है, इसलिए यात्रा करते समय अपना ध्यान रखें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें कमर में दर्द की समस्या को लेकर परेशान हो सकती है.


 


मकर- आज के दिन प्रकाश की भांति आपको चमकना होगा. अपने व्यक्तित्व व ज्ञान के माध्यम लोग आपकी ओर आकर्षित रहेंगें. वहीं दूसरी ओर आपको धन के महत्व को समझना होगा बेवजह की फ़िजूल ख़र्ची आने वाले समय के लिए ठीक नहीं. कर्मक्षेत्र की बात करें तो ऑफिस में चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को प्रसन्न रखना होगा. व्यापारी वर्ग आज ऊर्जा और गर्मजोशी के साथ कार्य करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको मोटे अनाज का अधिक सेवन करना चाहिए, यह आपके पाचन तंत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है. घर में यदि दो सदस्यों के बीच विवाद चल रहा है तो उनके बीच की मध्यस्थता आपको करनी चाहिए.


 


कुंभ- आज के दिन आपका सरल व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को प्रसन्न रखने वाला है. करियर की बात करें तो आज ऑफिस में आपको तेजी के साथ सभी कार्यों को करना है. हो सकता है आपका कोई रुका हुआ कार्य किसी महिला सहयोगी के द्वारा पूरा हो जाए. बिज़नेस में यदि कई दिनों से घाटे का सामना करना पड़ रहा है तो आज ही कार्य की बारीकता से जांच करनी चाहिए ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए आज आपको इसका कारण मिल जाएगा. सेहत की बात की जाएं तो  बहुत अधिक गर्म भोजन के सेवन से बचना चाहिए. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है ऐसी स्थिति में आपको शांत रहना होगा.


 


मीन- मन प्रसन्नचित रहेगा जिससे आपके कार्य भी बनते दिखाई दे रहें हैं. ऑफिस में बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा. प्रापर्टी का बिजनेस करने वालों कि कोई बड़ी डील क्लोज होती नजर आ रही है जिससे उनको बड़े लाभ होगें. घर कि महिलाएं शॉपिंग के लिए मार्केट जाएं, रूपसज्जा से संबंधित वस्तुएं अवश्य खरीदें. छात्रों को आज आलस्य से बचना चाहिए. सेहत की बात करें तो जो लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहें हैं उन्हें सचेत रहना होगा. पिता व बड़े भाई के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ