Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज का राशिफल: कारोबार में लाभ होगा, जानिए अपनी किस्मत


मेष- आज के दिन आपको कठोर परिश्रम के साथ आगे बढ़ने कि योजना तैयार करनी होगी. अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए आपको आज के दिन अच्छे लोगों से संपर्क साधना होगा. ऑफिस कि बात करें तो जो लोग बैंकिंग सेक्टर में जॉब करते हैं उनके प्रमोशन कि बात चल सकती है. अनाज का कारोबार करने वालों को बेहतर लाभ मिलने कि संभावना बनी हुई है. सेहत की बात करें तो आज बुखार व हरारत कि स्थिति रह सकती है जिनको पहले से ही समस्या है उन्हें लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जीवनसाथी यदि किसी मुसीबत में हैं तो उनकी मदद करें, उनके साथ आपको कुछ समय व्यतीत करना होगा.


 


वृष- आज के दिन दूसरों के भरोसे को बनाएं रखना होगा आपकी एक छोटी सी गलती रिश्तों के डोर को कमजोर कर सकती है. ऑफिस में कार्यभार अधिक रहने वाला है लेकिन वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों का सहयोग आपके कार्य को जल्द ही पूरा कर देगा. थोक के व्यापारियों को बड़ा मुनाफ़ा हाथ लग सकता है आज के दिन यदि कोई डील पर जाना है तो उसके लिए दिन शुभ है. विद्यार्थी वर्ग आने वाली परीक्षाओं के लिए आज से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. सेहत कि बात करें तो आपको एसीडिटी आदि को लेकर परेशान होना पड़ सकता है हल्का व सुपाच्चय भोजन ही करें. पार्टनर के साथ सहयोग और विश्वास की कमी रहेगी.


 


मिथुन- आज के दिन प्रोफेशनल तरीके से स्वयं को अपडेट करने पर ध्यान दें, आपका सकारात्मक प्रयास अवश्य सफल होगा. ऑफिस में महिला सहकर्मियों का सम्मान करें उनसे किसी भी तरह का वाद-विवाद करने से बचना होगा. होटल मैनेजमेंट के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभकारी रहेगा. जो लोग नया व्यापार प्रारम्भ करना चाहते हैं उसके लिए प्लानिंग शुरू कर दें. स्वास्थ्य कि बात करें तो जिन लोगों का ओवरवेट है वे लोग तो नियम बना ले जिम या योगा ज्वाईन करना है सूर्य का बदलाव आपके स्वास्थ्य में अच्छे परिणाम लेकर आए हैं. पितामह के स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि कार्य के चलते काफी समय से उनसे मिल नहीं पाएं हैं तो आज उनके साथ समय व्यतीत करें.


 


कर्क- आज के दिन सारा ध्यान खुद के व्यक्तित्व को निखारने में और अपने परिवार को देना उत्तम रहेगा, क्योंकि आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसे हाथ से जाने न दें. व्यापार कि बात करें तो कार्य के चलते थोड़ा सा भार रहेगा. जिम्मेदारयां बढ़ेगी और ऐसा लगेगा की सारी जिम्मेदारीयां आप पर है. सेहत में यदि आप नशें का सेवन अधिक करते हैं तो सावधान हो जाएं, इसका निरंतर सेवन आपको बड़ी बीमारी में घेर सकता है. विवाह योग्य कन्या के लिए विवाह कि बात जोर पकड़ सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें, अगर उनकी कोई सर्जरी ड्यू है तो डॉक्टर की सलाह से अब करवाने का समय आ गया है.


 


सिंह-. आज के दिन सुख-सुविधाओं से संबंधित कोई बड़ी वस्तु खरीद सकते हैं, खासकर इलेक्ट्रानिक से संबंधित चीजें लेना उत्तम रहेगा. ऑफिस में विवादों से बचकर रहना होगा वहीं दूसरी ओर कुछ चुनौंतिया मिलेंगी जिसको धैर्य के साथ सुलझाना चाहिए. जो व्यापारी बैंक से लोन लेने के लिए प्रयास कर रहें हैं उनको उचित ब्याज पर धन उपलब्ध होने कि संभावना है लेकिन एक विशेष बात पर ध्यान देना चाहिए कि कागजी कार्यवाही ठीक से हो. हेल्थ में यदि कोई ऐसी समस्या चल रही है जिसका निदान नहीं मिल पा रहा है तो दूसरे डॉक्टर से भी सलाह ली जा सकती है. घर में अग्नि संबंधित सावधानियों को लेकर अलर्ट रहना होगा घर में बिजली कि व्यवस्था ठीक करके रखनी होगी.


 


कन्या- आज के दिन सभी से सकारात्मक ऊर्जा और प्रसन्नता के साथ मिलना चाहिए, आपका प्रसन्नता से भरा चेहरा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. ऑफिस के पेन्डिंग काम निपटाने होंगे, आपकी लगन और मेहनत से सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे. नये व्यापार कि नीतियों में आपको फूक-फूक कर कदम रखना होगा, अन्य व्यापारियों से प्रतियोगिता कि लड़ाई में दूर रहना चाहिए. स्वास्थ्य कि बात करें तो वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखना चाहिए, दूसरे कि गलती के चलते आपको चोट लग सकती है. जो लोग किराये का मकान लेने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.


 


तुला- आज के दिन अपने मूल व्यवहार से डिगना नहीं है. यदि किसी दो व्यक्तियों में तनाव चल रहा है तो उन लोगों के बीच बिना भेदभाव के फैसला करना होगा. सॉफ्टवेयर कंपनियों में जो लोग जॉब करते हैं उनको प्रमोशन मिलने कि संभावना बनी हुई है. कपड़े के व्यापारी यदि नया माल खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए समय उत्तम है साथ ही जिन व्यापारियों का सरकारी कार्य रुका हुआ था वह भी बनेगा. गृहणियों को आस-पड़ोस में अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है. सेहत में खान-पान का बिगड़ा रूप आपको परेशान कर सकता है. पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक स्थान या पैतृक निवास पर जाना चाहिए. संतान पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगें.


 


वृश्चिक- आज के दिन यदि ब्लड डोनेट का मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें, क्योंकि दान में सबसे बड़ा दान रक्त दान कहा गया है वहीं दूसरी ओर हनुमान जी की कृपा आप पर बनी हुई है. ऑफिस में सभी के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा हो, हो सकता आपका समझाने का तरीका थोड़ा कठोर हो जाएं. व्यापार कि बात करें तो जो लोग व्यापार के सिलसिले में दूसरे शहरों कि यात्रा पर जाना चाहते हैं उनको इस ओर प्लानिंग करनी चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर स्किन संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती है. घर परिवार पर ध्यान रखना होगा किसी से विवाद न हो. जीवनसाथी को कोई गिफ्ट ला कर दे सकते हैं.


 


धनु- आज के दिन कि शुरूआत सकात्मक विचारों से करनी होगी. जो भी परिस्थियां हो उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा, आप देखेगें कि अच्छे फल प्राप्त होगें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उन्नति पाने के लिए चीटीयों को आटा डालना चाहिए. व्यापार में बनते हुए कार्य कुछ धीमे पड़ सकते हैं, जिसको लेकर चिंता करने कि आवश्यकता नहीं है. जो ग्रहणियां अपना रोजगार प्ररम्भ करना चाहती हैं उनकी प्लानिंग सफल होगी. स्वास्थ्य कि बात करें तो सर्दी-खासी आपको परेशान कर सकती है, साथ ही ठंडी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. दांपत्य जीवन में सुख शांति बना कर रखनी होगी, परिवार के साथ भोजन के लिए जा सकते है.


 


मकर- आज के दिन ग्रहों कि स्थिति को देखते हुए कोई भी जोखिम भरा कार्य करने से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार का रोमांचक खेल भी खेलने से बचना होगा. सेल्स से संबंधित नौकरी करने वालों को अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कम्युनीकेशन को बढ़ाना होगा. बिज़नेस कि बात करें तो आर्थिक रूप से धन लाभ की स्थिति बनेगी, यह समय बड़े क्लाइंटों से भी संपर्क बनेगा. सेहत में जिन लोगों का शुगर लेवल हाई रहता है उनको दवाई के मामले में लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. यदि आप भवन निर्माण कि योजना बना रहें हैं तो अब तैयारी शुरु कर देनी चाहिए.


 


कुम्भ- आज के दिन जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना चाहते हैं तो उसमें अपनी मनमर्जी करना भारी पड़ सकता है. आपका मुकदमा यदि न्यायालय की शरण में है तो उसका निस्तारण आपके पक्ष में हो सकता है. ऑफिस में नये लोगों कि जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है अपने कर्तव्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना चाहिए. कारोबार करने वालों को अधिक मुनाफ़ा होगा, ग्राहकों के साथ विनम्रता का व्यवहार करना फायदेमंद होगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें विद्यार्थियों को आलस्य से दूर रहना चाहिए. स्वस्थ रहने के लिए कोई आउट डोर गेम खेलना आपके लिए बहुत लाभाकरी रहेगा. धार्मिक यात्रा प्लानिंग है तो देवी दर्शन के लिए प्लान करना लाभकारी रहेगा.


 


मीन- आज के दिन स्वास्थ्य और कर्ज दोनों पर विशेष निगाह बना कर रखनी होगी. नौकरी से जुड़े लोगों का कॉनफिडेंस का लेवल बढ़ेगा, यदि मीटिंग है तो उसकी तैयारी ठीक से करनी चाहिए कार्य को लेकर आपसे अधिक पूछताछ हो सकती है. व्यापारिक पार्टनरशीप में शंका नहीं करनी चाहिए, साथ ही गैर-कानूनी काम करना, आपको बड़ा तनाव दे सकता है. महिलाओं को चुगली करने वाले लोगों से दूर रहना होगा, अन्यथा बात आप पर आ जाएंगी. हेल्थ में सिर दर्द व माईग्रेन कि समस्या आपको परेशान कर सकती है. कुल में कोई नया मेहमान आने की खुशख़बरी मिल सकती है. ससुराल पक्ष से आपको तनाव मिलने कि आशंका है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ