बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के घरवाले उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में एंट्री कर रहे हैं। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट Kashmera Shah भी अपनी ननद Arti Singh को सपोर्ट करने के लिए पहुंची। शो में आरती को परेशान करने वाले हरेक शख्स से बात की। विशाल आदित्य सिंह की टांग खींचने से लेकर रश्मि देसाई को ताना मारने तक, कश्मीरा शाह ने कुछ घरवालों के दिमाग को शांत भी किया। हालांकि Shehnaaz Gill को लेकर उनके कमेंट्स तीखे थे। इसके कारण शहनाज की सिद्धार्थ शुक्ला से भी झड़प हो गई।
गार्डन एरिया में कुछ घरवालों के साथ कश्मीर शाह की बातचीत चल रही थी। वह सिद्धार्थ शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह और शहनाज गिल के साथ बैठी थी। सिद्धार्थ ने कश्मीरा से पूछा कि शहनाज कैसी दिख रही है तो उन्होंने उसके कॉम्प्लेक्शन की तारीफ की। शहनाज ने कृष्णा के बारे में बात की बिना उनके नाम के पीछे 'जी' लगाए तो कश्मीरा ने उसे टोका और कहा कि उन्हें कृष्णा जी कहें क्योंकि वह उनसे बड़े हैं। शहनाज ने इनकार कर दिया और कहा कि यह फेक लगेगा। कश्मीरा ने शहनाज से कहा कि कोई बात नहीं। चलेगा क्योंकि वह शो में कई बार फर्जी नजर आईं।
शहनाज इस बात से गुस्सा हो गई और कश्मीरा को रूखा जवाह दिया और कहा कि 'आपको गलतफहमी है'। कश्मीरा ने कहा कि यहां तक कि दर्शक भी जानते हैं कि वह फर्जी है। शहनाज वहां से चली जाती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला से लड़ने लगती है।
वह खुद को बाथरूम में बंद कर लेती है और रोने लगती है। सिद्धार्थ उसे सांत्वना देने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं सुनती। कश्मीरा ने सभी को बताया कि SidNaaz अब घर के बाहर खत्म हो गया है और SidArti ट्रेंड कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ