Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में कई बार हिंसक लड़ाई के मामले सामने आए हैं और घरवालों के इस व्यवहार को लेकर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को सजा भी सुनाई है. इसी हफ्ते मधुरिमा तुली और विशाल के बीच हुई हाथापाई को लेकर बिग बॉस दोनों को जेल की सजा सुनाई है. अब इसी मामले को लेकर मधुरिमा की मम्मी का रिएक्शन सामने आया है. मधुरिमा की मम्मी ने उनके इस हिंसक व्यवहार की निंदा की है.
मधुरिमा की मम्मी विजया पंत तुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें शो में इस तरह हिंसक नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा, ''मैं किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती, मैं इसकी निंदा करती हूं. मेरी बेटी ने जो किया मैं उसका समर्थन नहीं करती. लेकिन साथ ही मैं ये भी मानती हूं कि विशाल बार-बार उसे परेशान कर रहा था जिसकी वजह से उन्होंने अपना आपा खो दिया
उन्होंने आगे कहा कि वो विशाल को बहुत समय से जानती हैं और उन्हें पसंद भी करती हैं. मधुरिमा की मम्मी ने कहा, ''मैं मधुरिमा का समर्थन नहीं करती. मैं विशाल और मधुरिमा दोनों से प्यार करती हूं. दोनों ही मेरे काफी करीब हैं. मैंने हमेशा विशाल का साथ दिया है और अब भी दे रही हूं
क्या हुआ था दोनों के बीच
इसी हफ्ते घर में विशाल और मधुरिमा की लड़ाई हुई थी. दोनों लड़ ही रहे थे कि इसी बीच विशाल ने मधुरिमा के मुंह पर पानी फेंक दिया, जिससे मामला बढ़ गया. बिग बॉस के बार बार मना करने के बावजूद ये दोनों नहीं रुके. विशाल के पानी फेंकने के बाद मधुरिमा अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और किचन में रखे किसी बर्तन से विशाल पर वार कर दिया. वो कई बार विशाल को मारती नज़र आ रही हैं, जिससे बर्तन का हैंडल तक टूट जाता है. घर में हुई इस हिंसा से सभी सकते में हैं
बिग बॉस से दोनों के झगड़े को लेकर कहा, "आज एक वाकया हुआ, जो कि न सिर्फ अशोभनीय था, बल्कि हिंसक भी, ये एक ऐसा व्यवहार है, जो घर में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
0 टिप्पणियाँ