Bigg Boss 13: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस जल्द खत्म हो सकता है. इस शो को पहले जनवरी में ही किया जाना था, लेकिन बाद में इसे एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया. बीते दिनों खबर आ रही थी कि शो को एक बार एक्टेंड किया जा सकता है. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शो को अगले महीने यानी फरवरी में खत्म कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार शो 15 फरवरी को सम्पन्न होगा. हालांकि ये रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं कि शो के निर्माता इसे 2 हफ्ते और आगे बढ़ाना चाहते थे. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "यह तय नहीं है कि शो को और दो हफ्ते खींचा जाएगा. चर्चा है कि फिनाले 15 फरवरी को होगा."
हालांकि कलर्स चैनल की ओर से इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिसमें इस शो को प्रसारित किया जाता है. आपको यहां बता दें कि 'बिग बॉस' के 13वें सीजन को पहले ही पांच हफ्ते बढ़ाया जा चुका है. इसे जनवरी में खत्म होना था. सलमान के कथित तौर पर शो के बढ़ाए गए इस अवधि में इसकी मेजबानी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
अब ऐसे में अगर शो को एक बार फिर बढ़ाना निर्माताओं के लिए यकीनन मुश्किल का सबब बन सकता है. ऐसे में इसे अब खत्म करने पर विचार किया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाता है.
0 टिप्पणियाँ