Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के घर पर तैनात सीआरपीएफ कमांडो की मौत हो गई


 देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर पर तैनात सीआरपीएफ कमांडो की दुर्घटना में मौत हो गई. कहा जा रहा है कि उसको अपनी ही बंदूक से गोलियां लग गईं और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई.


जानकारी के मुताबिक गुजरात के रहने वाले कमांडो देवन रामभाई बकोतरा की तैनाती अंबानी के घर एंटीलिया पर थी. उसकी ऑटोमैटिक रायफल से निकली दो गोलियां उसके सीने में लग गईं और उसकी मौत हो गई.


सीआरपीफ के एक अधिकारी ने बताया कि देवन ठोकर खाकर गिरा जिससे उसकी रायफल से गोलियां चल गईं. दो गोलियां उसके सीने में लगीं. उसके साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद देवन का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया. मृतक कमांडो गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला था और 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था.


मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में इस मामले को दर्ज किया गया है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले ये आत्महत्या का मामला लगा था लेकिन फिर पता चला कि देवन अपनी रायफल निकाल रहे थे और उसी वक्त वे फिसल गए. इसी दौरान ट्रिगर दब गया और दो बार फायरिंग हो गई.


मुंबई के डीसीपी राजीव जैन ने कहा कि ये दुर्घटना से फायरिंग का मामला लगता है और इसे आत्महत्या नहीं कहा जा सकता है. पुलिस ने एक्सीडेंटल मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है. गौरतलब है कि अंबानी को जेड प्लस स्तर की सुरक्षा मिली हुई है और उनके आवास पर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ