Ind vs SL 2nd T20I: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मंगलवार को इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा इंटरनेशनल टी20 मैच यादगार बन गया। विराट कोहली ने इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा और वे इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस मैच से पहले विराट और रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इन दोनों के नाम 2633-2633 रन दर्ज है। रोहित ने 104 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था जबकि विराट 75 मैचों में उनकी बराबरी पर पहुंचे थे। विराट ने इंदौर टी20 में श्रीलंका के वाविंडु हसरंगा की गेंद पर 1 रन लेकर रोहित को पीछे छोड़ दिया। विराट इस मैच में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। अब उनके नाम 77 मैचों में 53.26 की औसत से 2663 रन हो चुके हैं।
चूंकि रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, इस वजह से विराट के पास उन्हें पीछे छोड़ने का आसान मौका था। वे गुवाहाटी में ही रोहित को पीछे छोड़ सकते थे लेकिन वह मैच बारिश और गीले पिच की वजह से धुल गया था। विराट के पास पुणे में तीसरे मैच के दौरान बड़ी पारी खेल रोहित से अंतर को बढ़ाने का मौका रहेगा।
विराट ने इस दौरान 24 अर्द्धशतक लगाए हैं। वे इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा जो उन्होंने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर 2019 को बनाया था।
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
2663 विराट कोहली (भारत - 77 मैच)
2633 रोहित शर्मा (भारत - 104 मैच)
2436 मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड - 83 मैच)
2236 शोएब मलिक (पाकिस्तान - 111 मैच)
2140 ब्रैंडन मॅक्कुलम (न्यूजीलैंड - 71 मैच)
इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम
कोहली ने इस मैच से पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में 30 मैचों में 46.47 की औसत से 976 रन बनाए थे। उन्हें कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे करने के लिए 24 रनों की जरूरत थी। विराट ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर 1 रन लेकर स्कोर को 24 पर पहुंचाने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। वे ऐसा कमाल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे कप्तान बने। उनसे पहले कप्तानों के इस खास ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस (1273 रन), भारत के महेंद्रसिंह धोनी (1112 रन), न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (1083 रन), इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन (1013) और आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (1002) शामिल है। अब वे कप्तान के रूप में 31 मैचों में 1006 रन बना चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ