इंदौर। एक लाख रुपए के इनामी जीतू सोनी की होटल बेस्ट बेस्टर्न पर गुरुवार को जूनी इंदौर थाना पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस जीतू के बेटे अमित को लेकर पहुंची थी। यहां से मोबाइल, बिल और सीलें बरामद की हैं। उससे धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। टीआई देवेंद्र कुमार के अनुसार नौलखा निवासी एक व्यवसायी की शिकायत पर जीतू सोनी और उसके बेटे अमित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। फरियादी ने आरोप लगाया था कि जीतू की होटल बेस्ट वेस्टर्न और ओ-2 में सामान सप्लाई किया था।
उन्होंने 4 लाख 71 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने अमित को रिमांड पर लिया और गुरुवार को होटल लेकर पहुंची। करीब दो घंटे तलाशी की और अमित के केबिन से आईफोन, बिल और सीलें बरामद कीं। कुछ अन्य दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की लेकिन अमित ने कहा कि वह चचेरे भाई जिग्नेश के पास है। टीआई के अनुसार मामले में जीतू और जिग्नेश की तलाश है। दोनों के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं।
मुंबई के डीसीपी को ब्लैकमेल करता था सामूहिक दुष्कर्म का आरोपित
जीतू सोनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में लिप्त एक आरोपित के बारे में क्राइम ब्रांच को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। वह मुंबई के एक सेवानिवृत्त डीसीपी को ब्लैकमेल भी कर चुका है। एएसपी (क्राइम) अमरेंद्रसिंह के अनुसार आरोपित ने जीतू और बाउंसरों के साथ मिलकर पत्नी से होटल बेस्ट वेस्टर्न में दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था।
पुलिस जब उसके घर पहुंची तो कई पेन ड्राइव मिली। उसमें मुंबई के सेवानिवृत्त डीसीपी के स्टिंग ऑपरेशन की फाइलें थीं। उसमें वे रत्तू गोस्वामी को बेरहमी से मारने की बातें कर रहे थे। जब पुलिस ने आरोपित से इस बारे में पूछताछ की तो बताया कि उक्त अधिकारी महिला का परिचित है। महिला उसके खिलाफ शिकायतें करती थी तो वह अधिकारी मदद करता था। उसे फंसाने के लिए वीडियो बनाया और वर्ली थाने में शिकायत कर दी।
0 टिप्पणियाँ