इंदौर: पूरा देश जहां कल नए साल के जश्न में डूबा था, वहीं इंदौर के महू में दर्दनाक हादसा देखने को मिला. इस हादसे के बाद नए साल की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. फार्म हाउस पर चल रही पार्टी में एक लिफ्ट अचानक 70 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गई. इस हादसे में उद्योगपति पुनीत अग्रवाल समेत परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.
दरअसल, उद्योगपति पुनीत अग्रवाल का परिवार पातालपानी स्थित फार्म हाउस पर 31 दिसंबर की पार्टी मनाने के लिए गया था. यहां बने टॉवर में लगी कैप्सूल लिफ्ट में वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ उतर रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट 70 फीट ऊंचाई पर पहुंचते ही पलट गई. इस हादसे में 53 वर्षीय उद्योगपति पुनीत, उनकी बेटी पलक, दामाद पलकेश अग्रवाल, 3 वर्षीय पोता नव, मुंबई में रहने वाले पलकेश के जीजा गौरव और 11 वर्षीय बेटे आर्यवीर की मौत हो गई. वहीं गौरव की पत्नी निधी की हालत नाजुक बताई जा रही है.
वहां मौजूद कर्मचारियों ने घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पहले उन्हें महू के मेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें चोइथराम अस्पताल रैफर कर दिया गया. जहां छह लोगों की मौत की पुष्टि की गई. बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट फार्म हाउस का चौकीदार कैलाश रिमोट से ऑपरेट कर रहा था. जब ये हादसा हुआ पुनीत अग्रवाल की पत्नी नीचे और उनका बेटा ऊपर छत पर था उनके सामने ही ये हादसा हुआ.
आपको बता दें कि पुनीत बड़े कारोबारी थे. उनकी पाथ इंडिया कंपनी टोल रोड बनाती थी. देश भर में उनकी कंपनी ने सड़कें, पुल और हाइवे बनाने का काम किया है. इस दुखद घटना से इंदौर और महू में शोक की लहर है. वहीं पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
0 टिप्पणियाँ