Header Ads Widget

Responsive Advertisement

India vs Sri Lanka Indore Match : क्रिकेट मैच के लिए दर्शक चार स्थानों पर खड़े कर सकेंगे वाहन











इंदौर। India vs Sri Lanka Indore Match भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को टी-20 क्रिकेट मैच उषाराजे होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां आने वाले दर्शकों के लिए यातायात विभाग ने अलग-अलग चार स्थानों पर वाहन खड़े रखने की व्यवस्था कर दी है। साथ ही जनता को जंजीरवाला चौराहे से लैंटर्न चौराहा जाने के बजाए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। मैच की व्यवस्था संभालने के लिए स्टेडियम में और बाहर 1500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। क्रिकेट मैच को लेकर यातायात विभाग ने सोमवार शाम को रिहर्सल की। 27 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में दोपहर दो बजे से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि एक घंटा पहले से आम जनता के लिए रूट डायवर्ट होगा। मैच के दौरान केवल पास धारकों को रेसकोर्स रोड पर आने-जाने की इजाजत होगी।


दर्शकों के वाहन खड़े रखने की व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस कैम्पस, विवेकानंद स्कूल और पंचम की फैल स्थित मैदान में रहेगी। भंडारी मिल, राजकुमार ब्रिज, रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए बाल विनय मंदिर और एसजीएसआईटीएस में वाहन रखना आसान होगा, जबकि अटल द्वार, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस व एबी रोड से आने वाले दर्शक पंचम की फैल और विवेकानंद स्कूल में गाड़ियां खड़ी कर सकते हैं



बंद रहेगा रेसकोर्स रोड


मैच के दौरान सिर्फ दर्शक रेसकोर्स रोड पर आ सकेंगे। आम जानता और वाहन चालकों के लिए मार्ग बंद रहेगा, जिन्हें वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहा जाने वाले चालक एमजी रोड का उपयोग कर सकते हैं।


सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी


मैच को लेकर पुलिस ने रेसकोर्स रोड पर बेरिकेड लगा दिए हैं। मैच के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेंगे। व्यवस्था के दौरान कई पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद होंगे।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ