Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Indore Lift Accident : 31 दिसंबर को पातालपानी में लिफ्ट गिरने से मारे गए छह लोग। हादसे के तीसरे दिन हुआ बेटी का जन्म

Indore Lift Accident मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के पर्यटन स्थल पातालपानी के एक फार्म हाउस में हुए लिफ्ट हादसे में छह लोगों की मौत ने जो गम दिया है, उससे तो अग्रवाल परिवार शायद कभी नहीं उबर पाएगा, मगर उनका उनका गम बांटने के लिए गुरुवार को परिवार में नई सदस्य आई।


बेटे निपुण और बहू साक्षी के घर में बेटी आई


हादसे में मृत उद्योगपति पुनीत अग्रवाल के बेटे निपुण और बहू साक्षी के घर में बेटी आई है। उसका नाम रखा है- सारा।


हादसे के वक्त पुनीत अग्रवाल का पुत्र निपुण भी मौजूद था


31 दिसंबर 2019 की शाम को फार्म हाउस में हादसे के वक्त पुनीत अग्रवाल का पुत्र निपुण भी वहां मौजूद था जबकि उनका तीन साल का बेटा नव दादा के साथ लिफ्ट में था। दुर्घटना में दादा-पोते की भी मौत हो गई थी।


नव को आने वाले बच्चे का बहुत इंतजार था


परिजन के अनुसार नव को आने वाले बच्चे (भाई या बहन) का बहुत इंतजार था। उसकी इस भावना की कद्र करते हुए परिजन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला है कि जिसमें नव के हाथ में एक तख्ती दिखाई जा रही है। जिसमें लिखा है -सारा।


घायल निधि को आया होश


इस बीच लिफ्ट हादसे में घायल अग्रवाल परिवार की रिश्तेदार निधि की हालत में मामूली सुधार है। इंदौर के चोइथराम अस्पताल के प्रबंधक अमित भट्ट के मुताबिक उसे रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। गुरुवार को उसे होश आ गया है। लिफ्ट में कुल सात लोग सवार थे, उनमें से एकमात्र निधि जिंदा बची है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ