मुंबई: 20 साल बाद फिर एक बार शिव सेना का सीएम बनने पर शिवसेना जश्न मना रही है. शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर शिवसैनिकों द्वारा वचनपुर्ति जल्लोष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे हर सार्वजनिक कार्यक्रम में यह कहते रहे है कि महाराष्ट्र में भगवा लहराए यह बालासाहेब ठाकरे का सपना है जिसे वो पूरा करेंगे. बालासाहेब ठाकरे के 94 वे जयंती के मौके पर वचनपुर्ति कार्यक्रम और उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी में जल्लोष कार्यक्रम मनाया गया.
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र और देश के जाने माने कलाकारों ने मंच पर अपनी कला पेश की. देश के जाने माने ड्रम वादक शिव मणी ने ड्रम और ढोल ताशों के बीच 'जल्लोष' की शुरुआत हुई. मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन ने भगवान गणेश वंदना के गीत गाए. शंकर महादेवन ने मराठी में कहा की उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने पर ऐसा लगा जैसा अपने घर का कोई मुख्यमंत्री बना हो.
जल्लोष कार्यक्रम में शिवसेना के गीत पेश किए गए. बड़े स्क्रीन पर गीतों के साथ स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के वीडियो दिखाए गए. महाराष्ट्र के अलग अलग इलाको की सांस्कृतिक झांकी नृत्य की प्रस्तुति की गई. पालघर जिले से आदिवासी समूह ने भी नृत्य पेश किया. जल्लोष में बॉलीवुड के गानों पर भी जमकर मराठी एक्टर थिरके. श्रेयस तलपड़े ने तन्हाजी फ़िल्म के गीत पर जोशीला डांस किया. तान्हाजी फ़िल्म में शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले शरद केलकर ने मंच से संचालन किया. मराठी गानों, डांस के अलावा कॉमेडी शो की भी प्रस्तुति हुई.
उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे और आदित्य ठाकरे एक साथ मंच पर आए और बालासाहेब ठाकरे के साथ काम किए वरिष्ठ शिवसैनिकों का अभिवादन किया. कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ, नेताओ का सम्मान किया गया. रश्मि ठाकरे ने बालासाहेब के साथ शिवसेना पार्टी को बनाने में सहयोग करने वाले महिला कार्यकर्ताओ को सम्मनित किया.
0 टिप्पणियाँ