Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुछ लोग ज्यादा स्मार्ट बनने के चक्कर के ऊलजलूल हरकत कर बैठते हैं एक शख्स ने ले डाली जानवरों वाली वियाग्रा








मैक्सिको: उत्तेजक दवा लेना बिना डॉक्टरी सलाह के कितना खतरनाक हो सकता है. इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसानों के लिए बनाई गई उत्तेजक दवा इंसानों के लिए कारगर हो सकती है. मगर उसके लिए भी डॉक्टरों से मशविरा लेना जरुरी होता है. मगर कोई ज्यादा ‘स्मार्ट’ बनने के चक्कर में इंसानों की दवा के बजाय जानवरों की दवा इस्तेमाल कर ले तो उसकी सेहत के लिए भारी पड़ना लाजिमी है.


इंसान के बजाय बैल की दवा का किया सेवन


कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है मैक्सिको में. जहां एक शख्स ने 30 वर्षीय महिला से संबंध बनाने के लिए बैलों को उत्तेजित करनेवाली दवा इस्तेमाल कर ली. मैकिस्को में किसान बुआई के समय बैल को ताकत पहुंचाने के लिए जिस दवा का इस्तेमाल करते हैं, उसे 'बैलों के लिए वियाग्रा' भी कहा जाता है. मगर जिस शख्स ने बिना डॉक्टरी सलाह के बैलों वाली दवा इस्तेमाल की उसकी सेहत पर भारी पड़ गया. नतीजा ये निकला कि उसकी हालत खराब होने लगी. आनन फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी सर्जरी होगी. फिलहाल सर्जरी के बाद उस शख्स की क्या हालत है, इस बारे में अपडेट नहीं मिल सका है.


डॉक्टर केरन सेयान कहते हैं, "जब कोई शख्स किसी समस्या का सामना करता है उस वक्त ना सिर्फ इस बारे में डॉक्टर से बात करना मुश्किल होता है बल्कि पार्टनर को बताना भी दुश्वार होता है. जिससे संबंधों में तनाव देखने को मिलता है." उन्होंने बताया कि आप किसी भी उम्र के हों अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर से मिल कर उसका निदान करना चाहिए.


 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ