मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदरों में से एक है. जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं द्वारा करोड़ों रुपए का दान किया जाता है. यह मंदिर महाराष्ट्र का सबसे धनी मंदिरों में आता है.
मुंबई: महाराष्ट्र में मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में एक भक्त ने 35 किलो सोना चढ़ाया है. दरअसल श्रद्धा और भक्ति का यह अद्भुत उदाहरण दिल्ली के एक भक्त द्वारा स्थापित किया गया है. इस सोने का बाजार मूल्य करीब 14 करोड़ का बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले दिल्ली के रहने वाले एक श्रद्धालु ने मंदिर को सोना दान किया है. गौरतलब है कि मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर देश के प्रसिद्ध मंदरों में से एक है. जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं द्वारा करोड़ों रुपए का दान किया जाता है. जिसके चलते यह मंदिर महाराष्ट्र का सबसे धनी मंदिरों में आता है.
जानकारी के मुताबिक मंदिर को यह दान देने वाला शख्स दिल्ली का रहने वाला है. मंदिर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वो इस श्रद्धालु की जानकारी नहीं दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस 35 किलो सोने को मंदिर के दरवाजे और छत पर लगाया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ