नई दिल्ली। सीबीएसई और विभिन्न राज्यों में बोर्ड परिक्षाओं का समय करीब आता जा रहा है। इसे देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री मोदी छात्रों से चर्चा करने वाले हैं। हालांकि, पहले यह कार्यक्रम 16 जनवरी को होना था लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन अब 20 जनवरी को होगा। इसमें वह छात्रों व शिक्षकों के साथ परीक्षा के तनाव को हराने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मानव संधान विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पहले 'परीक्षा पर चर्चा' का आयोजन 16 जनवरी को होना था, लेकिन मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी, ओणम आदि त्योहारों के मद्देनजर अब इसका आयोजन 20 जनवरी को किया जाएगा। प्रधानमंत्री हर साल अपने इस आयोजन में छात्रों से बात कर उनके परीक्षा को लेकर डर और परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम को लेकर स्टूडेंट्स में भी काफी उत्साह रहता है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही उनके परिवार और माता-पिता को भी परीक्षा के दिनों और स्कूल के माहौल को लेकर चर्चा करते रहते हैं।
एमएचआरडी ने एक बयान में कहा, 'कार्यक्रम पहले 16 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाला था। इसे लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वे न सिर्फ इस अनोखे कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहते हैं, बल्कि परीक्षा के तनाव को हराने के लिए प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण सुझाव भी पाना चाहते हैं।'
यह 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का तीसरा संस्करण है। माईगोव के सहयोग से एमएचआरडी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता के लिए कक्षा 9-12 तक के छात्रों के बीच लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल जिन प्रतिभागियों की प्रविष्टियां उत्कृष्ट पाई जाएंगी, उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ