वृष- आज के दिन कोई भी कठिन काम सामने आए तो पूरी उत्साह के साथ उसको करें. यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या कोई अध्ययन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अपने ज्ञान वृद्धि के लिए भी प्लानिंग की जा सकती है. ऑफिस के कामों में जुटना होगा, आपको अपने अनुभव का पूरा प्रयोग करते हुए.जो व्यापारी लोन लेने के इच्छुक हैं तो इसकी संभावनाएं बनती दिखाई देंगी. कोई चोट पहले लग चुकी है तो उसी पर पुनः चोट ल.ने के आसार दिखाई दे रहे हैं इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा छोटी-छोटी लापरवाही स्वास्थ्य को खराब करती रहेगी.
मिथुन-आज के दिन आपको सामाजिक जीवन में ऐसा लगेगा कि लोग आपसे कुछ विमुख हो गये हैं. सभी के साथ ताल-मेल बना कर चलना होगा. ऑफिस में आपके कार्य में जो भी कमियां हैं, उनको दूर कर बॉस को प्रसन्न करना होगा, साथ ही बॉस के बताएं कार्यों को प्राथमिकता देनी है. ज्वेलरी का कार्य करने वालों को विद्यार्थियों को सूर्य भगवान की कृपा से मेहनत का फल प्राप्त होगा. ग्रहों की स्थिति कुछ कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा सकती है. रूटीन चेकअप करवाने जा सकते हैं.घर का वातावरण अच्छा रहेगा जीवन साथी के साथ आनंद के साथ समय व्यतीत होगा.
कर्क- ग्रहों की स्थिति के अनुसार आज के दिन आपको आशा वान होते हुए नकारात्मकता में भी अवसर खोजने हैं. गणपति जी की कृपा से आप सफल होंगे. नौकरी से जुड़े लोगों को कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. आपको एक विशेष बात का ध्यान ये रखना है कि मानसिक रूप से अत्यधिक भार लेने से बचना होगा. जो लोग दवा या खाद्य सामग्री का व्यापार करते हैं उनके लिए लाभ होता दिखाई दे रहा है.स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय थोड़ा सा सावधान रहने का है पुराने रोग पुनः परेशान कर सकते हैं. जो लोग संयुक्त परिवार में रहते हैं उनको परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए आनंद की अनुभूति करनी होगी.
सिंह- आज के दिन एक विशेष बात का ध्यान रखना है दूसरों कि बुराई करने से बचना होगा, क्योंकि ग्रहों कि नकारात्मक स्थिति आपकी वाणी को दूषित करने का मौका तलाश रही है. ऑफिस की तरफ से यदि कहीं ऑफिशियल टूर पर जाने की संभावनाएं बनती हैं तो उसमें ताला मटोली नहीं करनी चाहिए.यह समय यात्रा करने के पश्चात लाभ प्राप्त होगा. कारोबार में धन संबंधित कार्य करने वाला व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है. आज के दिन अचानक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए.
कन्या- आज के दिन धन के मामले में थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. आवश्यकता बहुत अधिक हो तभी कर्ज की ओर बढ़ना चाहिए सुख-सुविधाएं के कारण लिया गया कर्ज आपको दिक्कत दे सकता है. इसी के साथ क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी बहुत संतुलित मात्रा में करना होगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में उनको शुभ सूचना मिल सकती है. लोहें का कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लग सकता है.स्वास्थ्य में पेट का विशेष ध्यान रखिएगा खाने पीने में बाजार की चीजों को अवाईड करें. वाहन की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा यदि आप को ऐसा लग रहा है यह वाहन अब बदल देना चाहिए तो उसके लिए प्लानिंग कर सकते हैं.
तुला- आज का दिन आनंद व प्रसन्नता के साथ व्यतीत करना चाहिए. बुद्धिमानी इसी बात में है कि अनावश्यक रूप से परेशान होने से बचना चाहिए। ऑफिस में बस एक बात ध्यान रखनी है कि अपने भीतर की एडमिनिस्ट्रेटिव पॉवर का उपयोग करना है न कि दुरुपयोग इसलिए साथ काम कर रहें लोगों को प्रसन्न रखें. बिजनेस से संबंधित लोगों की प्रगति होने के स्थिति बन रही है, वहीं दूसरी ओर यश और कीर्ति भी बढ़ेगा. स्वास्थ्य में जो लोग अधिक देर तक गर्दन को झुका कर कार्य करते हैं उनको सर्वाकल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आस-पड़ोस के लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहिए.
वृश्चिक - आज के दिन अच्छी बातों का श्रवण करना आपको मानसिक शांति एवं आत्मबल में वृद्धि करेगा. ऑफिस में काफी समय से यदि छुट्टी नहीं ली है तो आज आपको आराम करना चाहिए. जिन व्यापारियों का सरकार से संबंधित कोई कार्य बाकी है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि सरकार के द्वारा या सरकारी अधिकारी के द्वारा पीड़ित होने का समय चल रहा है.सेहत में आज मनपंसदीदा भोजन करने के लिए दिन उपयुक्त है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि दांतों में चोट लगने की आशंका बन रही है.आविवाहितों के लिए अच्छे रिश्तें आ सकते हैं, बिना चांज पड़ताल के हां बोलने से बचना चाहिए.
धनु- इस महीने आपको कुछ आध्यात्मिक प्रवृत्ति रखनी होगी या यूं कहें की ग्रह नक्षत्र स्वतः ही आध्यात्मिक विचारों का प्रस्फुटन करेंगे. ऑफिस की स्थिति अच्छी रहेगी, आपके सहयोगी और उच्चाधिकारी दोनों ही स्तर के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे. व्यापारी वर्ग अधिक माल डंप करने से बचें भारी नुकसान हो सकता है. जो विद्यार्थी पढ़ाई में मन न लगने की शिकायत करते हैं उनको आज कमजोर विषय पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अब पढ़ाई में मन लगने लगेगा. बिगड़ा खान-पान आपकी सेहत में गिरावट ला सकता है। सामाजिक रूप से बहुत अधिक समय नहीं निकल पाएगा। लेकिन फिर भी संभव हो तो अपने सुख को अधिक वरीयता देनी चाहिए.
मकर- आज के दिन कि शुरुआती कार्य की लिस्ट से शुरु होगी जिसको लेकर अधिक व्यस्त रह सकते हैं, वहीं दूसरी ओर किसी को दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है. नौकरी से जुड़े लोगों कि बात करें तो जिन पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है उन लोगों को शुभ समाचार प्राप्त होगा और विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों से मुक्ति मिलेगी.व्यापारी वर्ग अपने ग्राहकों से तैश में आकर बात न करें अन्यथा विवाद होने की आशंका है. हेल्थ में बहुत अधिक आगे झुकने वाले व्यायाम करने से बचना चाहिए। छोटे-भाई बहन को कोई समस्या है तो उनको उचित सलाह दें, यही नहीं उनको तनाव मुक्त करना होगा.
कुम्भ- ग्रह नक्षत्रों को देखते हुए यह स्पष्ट हो रहा है कि ज्ञान वृद्धि होने वाली चल रही है. स्वयं की कमी को तत्काल स्वीकार करते हुए त्रुटियों को दूर करना चाहिए. ऑफिस में बॉस के साथ बहुत अच्छा तालमेल बनाकर चलने का प्रयास करना चाहिए. व्यापार को कैसे आगे बढ़ाए इसको लेकर प्लानिंग करना सर्वोत्तम रहेगा. लीवर से संबंधित कोई परेशानी चल रही है तो इस ओर सचेत हो जाएं. यदि आप घर से बाहर रहते हैं तो अपने मूल निवास से पिता को अपने पास कुछ दिनों के लिए बुलाकर उनकी सेवा करनी चाहिए ऐसा करने से आपके पुण्य में बहुत वृद्धि होगी.
मीन- जीवन में जो भी संकट चुनौतियां आ रही हैं, उनको आज के दिन पराजित करते हुए आपको विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त करना है. दरअसल आपका आत्मबल ही आपको उन्नति के मार्ग में ले जाएगा. कारोबार के सिलसिले में जो लोग शहर से बाहर जाना चाहते हैं उनके लिए दिन उपयुक्त है सफलता मिलने की पूरी संभावना है दिखाई दे रही हैं.विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन कम लगेगा सुख-सुविधाओं में समय व्यर्थ हो सकता है. अनावश्यक रूप से शॉपिंग में धन खर्च करने से बचना चाहिए. जिन लोगों कि शुगर की दवाई चल रही है वो लापरवाही न करें.जीवनसाथी का पूर्ण समर्पण रहेगा जिसको लेकर मानसिक शांति प्राप्त होगी.
0 टिप्पणियाँ