Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यहां खुला Oxygen Parlour, विशेष किस्‍म के पौधे ऐसे घटाएंगे प्रदूषण का स्‍तर, मिलेगी शुद्ध हवा


Oxygen Parlour : शहरों में बढ़ता वायु प्रदूषण एक बड़ी समस्‍या हो गई है। इससे निपटने के लिए नासिक रेलवे स्‍टेशन पर एक अनूठी पहल की गई है। यहां एक ऑक्‍सीजन पार्लर Oxygen Parlour खोला गया है ताकि मुसाफिरों को ताज़ी और शुद्ध हवा का अहसास हो सके। यह पहल एयरो गार्ड ने इंडियन रेलवे के साथ मिलकर की है। Airo Guard के को-फाउंडर अमित अमृतकर ने बताया कि ऑक्‍सीजन पॉलर का कांसेप्‍ट नासा NASA (National Aeronautics and Space Administration) की सिफारिशों पर आधारित है। 1989 में नासा ने एक शोध किया था जिसमें उन्‍होंने कुछ ऐसे पौधे चिन्हित किए थे जो कि प्रदूषित हवा में से नुकसानदायक तत्‍वों, पार्टिकल्‍स को बहुत अच्‍छी तरह से सोख लेते हैं। हमने यहां उन्‍हीं विशेष प्रकार के पौधों को लगाया है। इन पौधों को ऑक्‍सीजन पार्लर में चारों तरफ रखा गया है। ये पौधे अपने आसपास 10X10 के एरिया तक की हवा को पूरी तरह से शुद्ध कर देते हैं।


ऑक्‍सीजन पार्लर में डेढ़ हजार खास पौधे


इस पार्लर में इन खास पौधों की संख्‍या तकरीबन डेढ़ हज़ार है। ये पौधे बेहद प्रभावी ढंग से प्रदूषण का स्‍तर नीचे ले आते हैं। इसका यह फायदा होता है कि रेलवे स्‍टेशन परिसर में आने जाने वालों लोगों को एकदम ताज़ी और शुद्ध हवा का अनुभव मिलता है। अमृतकर ने बताया कि उनका लक्ष्‍य अधिक से अधिक रेल्‍वे स्‍टेशन परिसरों पर इस योजना का विस्‍तार करना है।


लोग दोस्‍तों को गिफ्ट करें ये पौधे


उन्‍होंने बताया कि लोग इन पौधों को अपने दोस्‍तों, परिवार के लोगों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। अगर यह सिलसिला चल पड़ा तो जल्‍द ही पूरे देश भर में हवा की क्‍वालिटी में अंतर नज़र आएगा। देश भर की हवा से प्रदूषण कम होगा और इसका स्‍तर सुधरेगा।


बिगड़ते एयर इंडेक्‍स के लिए रामबाण इलाज


बिगड़ते एयर इंडेक्‍स के लिए यह रामबाण इलाज साबित हो सकता है। जो यात्री रेलवे स्‍टेशन परिसर में आएंगे, वे भी वायु प्रदूषण से निपटने के लिए कदम उठाएंगे। इसी तरह सभी शहरों में प्रदूषण घटेगा। नासिक रेलवे स्‍टेशन पर एक यात्री ने बताया कि हवा की क्‍वालिटी सुधारने की यह एक बढि़या कोशिश है। उम्‍मीद है देश भर के प्रदूषित रेलवे स्‍टेशनों और प्रदूषित शहरों में ऐसे ऑक्‍सीजन पार्लर जल्‍द ही खुलेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ