Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला थाना में उस समय हंगामा हो गया जब दो पतियों ने एक पत्नी को अपना होने का दावा किया


 ये मेरी पत्नी है, नहीं ये तुम्हारी नहीं मेरी पत्नी है, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के महिला थाने में दो पति और एक पत्नी के होने का मामला सामने आया है। सोमवार की शाम को उस समय महिला थाना में हंगामा हो गया जब दो पतियों ने एक पत्नी को अपना होने का दावा किया। करोंद निवासी सेल्समैन पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने महिला थाने में शिकायत की है कि बरखेड़ी निवासी एक व्यक्ति उसकी पत्नी को बार-बार फोन कर परेशान करता है और उसे खुद पत्नी होने का दावा करता है।


वहीं सेंटिंग का कार्य करने वाले बरखेड़ी निवासी पति ने दो बच्चों के साथ खुद की शादी होने का दावा किया। उसने कहा कि 2005 में उसके साथ महिला की शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं, पहला बच्चा 10 वर्ष और दूसरा 9 वर्ष का है। वहीं दूसरे पति ने कहा कि दोनों की शादी 2019 में हुई है और दोनों एक साथ रहते हैं।


मामले में जब महिला से पूछताछ हुई तो उसने कहा कि करोंद निवासी आदमी उसका भाई है। उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी तो मैं उसके घर रहकर उसके बच्चों की देखभाल करती थी। अब मेरी शादी हो गई है और मैं अपने पति के साथ रहती हूं।


मामले में हंगामा होता देख महिला थाना की टीआई अजिता नायर ने महिला से पूछताछ करने के बाद दस्तावेज देखे। जिसमें महिला का पति करोंद निवासी है। जिसका विवाह पंजीयन का प्रमाणपत्र भी पाया गया। इसके बाद तीनों को जाने दिया। महिला के बयान के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ