पुणे: पिंपड़ी-छिंदवाड़ा में एक तांत्रिक ने 10 से19 साल तक की पांच बहनों के साथ कथित तौर पर रेप और यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया. तांत्रिक ने कहा कि बहनों को गर्भधारण कराने और घर में छुपे खजाने का पता लगाने के लिए उसने रेप किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीड़ितों की सबसे बड़ी बहन ने मामला दर्ज कराया.
उत्पीड़न की वारदात जनवरी-फरवरी 2019 के बीच की है. अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा कि 32 साल के आरोपी सोमनाथ चव्हाण ने बताया कि उनके परिवार पर किसी ने काला जादू किया है ताकि लड़कियां गर्भधारण ना कर सकें. उन्होंने कहा, ‘‘चव्हाण ने उन्हें यह भी कहा कि बहनों में से एक की जान खतरे में हैं और वह अनुष्ठान करके उसकी जान बचा सकता है. इसके अलावा वह घर में छुपे खजाने का पता लगाने में भी मदद करेगा.’’
आरोपी ने अनुष्ठान के लिए पांच लाख रुपये भी मांगे थे. आरोपी ने पांचों बहनों का यौन उत्पीड़न और रेप भी किया और इसका खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
0 टिप्पणियाँ