मेष- इस सप्ताह भाग्य से ज्यादा कर्म का सपोर्ट मिलेगा इसलिए सभी समस्याओं का समाधान खुद खोजने का प्रयास करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर कई उतार-चढ़ाव आपके धैर्य की परीक्षा लेंगे. ऑफिस के कार्य में मन नहीं लगने से कार्य का तारतम बिगड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़े लोग अलर्ट रहें कहीं बातों के चलते व्यापारिक पार्टनर व बड़े क्लाइंटों से कहा सुनी हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे अंक प्राप्ति के लिए संघर्ष करना होगा. दैनिक नियमावली में परिवर्तन की आवश्यकता है, अत्यधिक भोजन एवं आलस्य की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. कहीं जाने का प्लान है तो इस सप्ताह में रुक जाएं क्योंकि ग्रहों की स्थिति दुर्घटना करने के फिराक में है.
वृष- इस सप्ताह समझदारी के साथ समाधान करेंगे तो समस्या को निपटा सकेंगे. आर्थिक मामलों में यह सप्ताह आपके लिए शुभ है. जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हैं उन्हें अपने उच्चाअधिकारी से सराहना मिलेगी, सहयोगियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. छोटे व्यापारियों को व्यापार के विस्तार के साथ-साथ कर्ज को निपटाने की भी योजना बनानी होगी, वहीं दूसरी ओर व्यवसाय में तेजी हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित करके रखें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. हेल्थ में आपका मनोबल मजबूत होता नजर आयेगा, आत्मविश्वास बढ़ने से पुराने एवं जटिल रोगों में मानसिक शांति प्राप्त होगी. जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद हो सकता है. छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है.
मिथुन- यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित रहने वाला है, कई ऐसी परिस्थितियां सामने आएंगी जिसमें आप करें या न करें कि स्थिति में आ जाएगें. ऑफिस कि तरफ से कहीं टूर पर जाने का मौका मिल सकता है, साथ ही कई ऐसे कार्य करने पड़ सकते हैं जिसमें नई चीजें सीखने को मिलेगी. कारोबार कि बात करें तो जिन लोगों का कई समय से बकाया धन चल रहा है उन्हें इस सप्ताह उसे खत्म करने की प्लानिंग करनी होगी. स्वास्थ्य कि बात करें तो शारीरिक परिस्थिति व विचार आपके रोग पर असर डालेगी. अचानक आयी मानसिक चिन्ता से बी.पी और शुगर में बढ़ोत्तरी कर सकती है. सपरिवार मिलकर वृक्षारोपण करें ऐसा करना घर में सुख-शांति लेकर आएगा.
कर्क- इस सप्ताह मानसिक शांति बनी रहेगी, साथ ही मन मुताबिक कार्य होने पर आप प्रसन्न रहने वाले हैं. खुद को अपडेट करने पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपकी बुद्धि बहुत प्रखर है. जो लोग समाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं उनको अच्छे कार्य करने पर सरकार की ओर से सम्मान प्राप्त होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए इस सप्ताह कुछ अधिक खास नहीं है, सोचे गए कार्यों को कर पाने में सक्षम होंगे. व्यापार में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. बड़े क्लाइंटों की ओर से अच्छे प्रस्ताव एवं सहयोग मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग पूर्ण उत्साह के साथ पढ़ाई में आगे बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य में अस्थमा रोगी सावधान रहें. परिवार से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा सफल होगी.
सिंह- इस सप्ताह शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. उच्च पद-प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क बनेंगे व उनका सहयोग आपको तरक्की की ओर ले जा सकता है, साथ ही दूसरों से अनावश्यक नोक-झोक से बचना होगा. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को अपने कार्य को अप टू डेट रखना होगा. बड़े विभाग से कभी भी कार्य की समीक्षा की जा सकती है. नौकरी में किसी के माध्यम से लाभ होने की सम्भावना रहेगी. व्यापार की बात करें तो छोटे दुकानदारों को मंदी का सामना करना होगा. इस सप्ताह में आपकी सेहत सामान्य व्यतीत होगी, भरपूर नींद अनावश्यक रोगों से मुक्ति दिलाने वाली होगी. घर के छोटों से आपका ताल-मेल बहुत अच्छा रहेगा जहां एक ओर आप उनके फेवरेट होंगे तो वहीं दूसरी ओर आपको भी उनका समय-समय पर मार्गदर्शन करना पड़ सकता है.
कन्या- इस सप्ताह बड़े निवेश करने से पहले सोच-विचार कर लेना बेहतर होगा वहीं दूसरी ओर यदि किसी के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़े तो वरिष्ठों से सलाह ले लेनी चाहिए. संबंधों को बचाने के लिए आपको कई प्रयास करने पड़ सकते हैं. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ पारिवारिक माहौल बना कर रखें, अन्याथा ग्रहों कि स्थितियों आपको अहंकारी साबित कर सकती है. कार्य न बनने पर मन शांत रखें, क्रोध करना परेशानी को और न बढ़ाएगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को लोभ-लालच से हानि हो सकती है. यदि व्यवहारिक एवं व्यापारिक कार्यों को मिलाएगें तो आर्थिक हानि हो सकती है. इस सप्ताह के शुरूआती दिनों में आपको छोटी-मोटी शारीरिक शिकायत रह सकती है. पड़ोसी से अनबन होने की आशंका है.
तुला- इस सप्ताह यदि आपका यात्रा का प्लान है तो इस दौरान स्वास्थ्य में गिरावट एवं किसी सामान के खोने की आशंका है इसलिए आपको यात्रा के समय बहुत ही सचेत रहने की जरूरत है. ऑफिस के कार्यों में अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करें एवं अपने सहकर्मी व अधीनस्थों से सम्बन्ध बना कर रखें. इस सप्ताह कारोबार की बात करें तो कई बड़े निवेश करने पड़ सकते है उसके प्रति उत्तर में कम मुनाफा मिलता नजर आ रहा है. विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ रुकावटें आ सकती है, सतर्कता एवं एकाग्रता की अत्यंत आवश्यकता रहेगी. सेहत में कुछ अच्छा नहीं रहने वाला है. यदि कोई जमीन जायदाद से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहें हैं तो आदर्श एवं ज्ञानी लोगों की सलाह अवश्य लें.
वृश्चिक- यह सप्ताह आपको किसी के भी कार्य में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, साथ ही अपनी मर्जी दूसरों पर थोपने से कई लोगों आपसे दूर हो सकते हैं. जो लोग किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनको परिश्रम चालू रखना होगा, सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. व्यापार से जुड़े व्यक्तियों को अधिक मुनाफा कमाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन में कड़ी मेहनत कर पायेंगे. आपकी शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. शुगर एवं बी.पी को कंट्रोल करने के लिए व्यायाम एवं योग को महत्व दें साथ ही खान-पान पर भी ध्यान देना होगा. पारिवारिक मौज-मस्ती में पूरा सप्ताह व्यतीत होगा. भाई-बहन से बिगड़ा हुआ सम्बन्ध इस सप्ताह आसानी से सुधार पायेंगे.
धनु- इस सप्ताह शारीरिक एवम् मानसिक परिस्थिति दोनों मिश्रित फलदायक रहेगी. जो लोग निवेश करना चाहते हैं वह इस सप्ताह करा सकते हैं. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने पर मन प्रसन्न रहने वाला है. ऑफिस में कार्य अधिक होने पर या फिर कार्य के सिलसिले में शरह से बाहर जाना पड़ सकता है जिसके चलते परिवार से दूर रहना पड़ेगा. अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करके रखें, और जो लोग नया व्यापार करना चाहते हैं उनके लिए समय उपयुक्त है. व्यवसाय में लाभ हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग को इन दिनों में एक दूसरे की टांग खींचने के बजाय पढ़ाई और परीक्षा में ध्यान देना चाहिए. हेल्थ में मानसिक बेचैनी से नींद की समस्या हो सकती है. इन दिनों ससुराल पक्ष के महत्वपूर्ण फ़ैसलों में हिस्सा लेना पड़ सकता है.
मकर- इस सप्ताह इधर-उधर की बातों पर ध्यान दिया तो कोई हानि उठानी पड़ सकती है, वहीं दूसरी ओर सत्य या असत्य की खोज किए बिना किसी भी तरह का निर्णय लेना आपको महँगा पड़ सकता है. नौकरी की बात करें तो जो लोग नयी नौकरी की तलाश में है उनको प्रयास जारी रखने होगें. कारोबार में यदि आप कुछ नया करने जा रहे हैं या अधिक मुनाफा की इच्छा है तो यह आपकी सूझ-बूझ अच्छे लाभ दिलाएगी. विद्यार्थी वर्गों को कुशलता का परिचय देना होगा. इस सप्ताह में पुराने रोगों में आरोग्य की प्राप्ति होगी. एलर्जी जैसी समस्या से आपको परेशान होना पड़ सकता है. घर-परिवार में धार्मिक वातावरण रहेगा, पूजा-पाठ कराने की सोच रहें हैं तो यह सप्ताह शुभ है.
कुम्भ- इस सप्ताह विवादों वाली स्थितियों में मौन रहें. मानसिक स्वस्थ्य तथा नये जोश के साथ सप्ताह व्यतीत करेंगे. ऑफिस के सदस्यों के साथ पार्टी व डिनर पर जाने का मौका मिल सकता है. किसी महिला सहकर्मी के सपोर्ट से उन्नति व सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस की बात करें तो व्यवसाय को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा. लकड़ी का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य में गिरावट की वजह से पढ़ाई में रुकावटें आ सकती हैं. हेल्थ में आँख व कान सम्बन्धित दिक्कतें रहने वाली है साथ ही गर्दन के ऊपरी हिस्से में दर्द रहेगा. जीवनसाथी के साथ आपका अच्छा ताल-मेल देखने को नजर आएगा, उनको अधिक से अधिक समय दें.
मीन- इस सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. किये गये कार्यों का अच्छा फल प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी यदि कहीं समाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिले तो बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में कुछ नयी खोज करने की इच्छा बढ़ेगी, और जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उन्हें अच्छा प्रमोशन मिलेगा. यह सप्ताह सामान्यतः व्यापार के लिए नये परिवर्तन लेकर आएगा. कपड़ों का व्यापार करने वालों को कार्य में परिवर्तन करना श्रेयस्कर होगा. विद्यार्थियों के लिये यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. पढ़ने-लिखने में मन लगेगा. सेहत की बात करें तो खान-पान में नियमितता नहीं रखी तो आपकी पाचनशक्ति कमजोर हो सकती है. अतः स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सन्तान के लिए यह समय उत्तम एवं उन्नतिदायक रहेगा.
0 टिप्पणियाँ