Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वृष राशि वालों आज के दिन आपको लाभ मिलने की संभावना है जानें- क्या कहती है आपकी राशि


मेष- आज के दिन घर के बड़े, टीचर एवं गुरु को सम्मान दें उनसे मिलें और गिफ्ट भी दें सकते हैं, अधिक कार्य के कारण आपका स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो आज आराम कर सकते हैं. हो सके तो मन बदलने के लिए घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं. आज व्यापारियों को अपने सिद्धांतों के साथ कोई कंप्रोमाइज करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सिद्धांत ही आपकी पूँजी है. सेहत की बात करें तो आज शुगर के पेसेंट को अपने खान-पान को लेकर सचेत रहना है, नहीं तो आपका शुगर बढ़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है.

वृष- आज के दिन आपको लाभ मिलने की संभावना है धन का ग्राफ़ बढ़ सकता है, वहीं दूसरी ओर परिवार में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. ऑफिस की बात करें तो आज किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बना कर चलें उनसे किसी बात को लेकर तना-तनी हो सकती है. घर कि किसी बड़ी महिला सदस्य को परिवार की कमान संभालनी पड़ सकती है. हृदय में किसी बात का भार न रखें अन्याथा स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. संतान की ओर से शुभ सामाचर मिल सकता है. कुल में कहीं से शुभ सूचना मिल सकती है.

मिथुन- आज के दिन आपको शांत रहना है किसी से भी विवाद न करें. ऑफिस की बात करें तो आज आपका कार्य करने में मन लगेगा, वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों के साथ ताल-मेल बना कर भी चलना होगा. व्यापारियों की बात करें तो आज ग्राहकों से सौम्य बात कर, समान की ब्रिकरी करनी चाहिए. विद्यार्थियों को टीम वर्क यानी ग्रुप में पढ़ाई करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य में आज गठिया रोगियों को सचेत रहना चाहिए, डॉक्टर की सलाह से कैल्शियम की दवा ले सकते हैं. भाई-बहन के साथ समय व्यतीत करना चाहिए उनसे आपकी बात मन में प्रसन्नता दिलाने वाली है. घर में अतिथियों का आगमन हो सकता है.

कर्क- आज के दिन बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. यदि किसी मित्र से कई दिनों से वार्तालाप नहीं हुई है तो उन्हें अवश्य कॉल कर लें. नई नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है जिनका इंटरव्यू है उनको निराशा हाथ लग सकती है, परेशान न हों अपने कर्म में लगे रहें. गिफ्ट से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होगा. नसों से संबंधित रोग के प्रति सचेत रहें खास कर भारी समान उठाते समय ध्यान रखें. परिवार के साथ समय व्यतीत करें यदि कहीं बाहर डिनर करने का प्लान है तो जा सकते हैं.

सिंह- आज के दिन सरकारी लेखाजोखा ठीक करें, यदि अभी तक कोई सरकार से संबंधित कार्य लंबित चल रहें हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटाना लाभकारी होगा. शेयर खरीदते समय जानकारों से राय लेना आपके लिए बहुत जरूरी है. ऑफिस के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ सकता है. चिकित्सा से संबंधित लोगों को आज के दिन लाभ हो सकता है साथ ही माल को स्टॉक करने के लिए दिन शुभ है. सेहत की बात करें तो आज के दिन पुराने रोग के प्रति अलर्ट रहें, वहीं दूसरी ओर बीमारी हजारी में अधिक खर्च करना पड़ सकता है. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा.

कन्या- आज का दिन ग्रहों के हिसाब से थोड़ा कठिन होने वाला है. जिसके चलते बनते कार्य भी रुक सकते हैं. साथ ही कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है जो सकारात्मक होगा. ऑफिस में कार्य करने वाले लोगों के लिए दिन काफी जोश से भरा है. कपड़े के व्यापारियों को वाणी में विनम्रता लानी होगी नहीं तो बनती बात भी बिगड़ सकती है. खान-पान पर ध्यान रखें लीवर फैटी स्टेज में जा सकता है. पिता व पिता तुल्य के स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखते हुए, उनकी ज़रूरतों को भी पूरा करना है उनको किसी वस्तु की आवश्यकता है तो जरूर ला कर दें.

तुला- आज के दिन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे और अपनी सकारात्मक छाप छोड़ेंगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को ऑफिस की तरफ से टूर पैकेज मिलने की संभावना है. प्लास्टिक उत्पादों का काम करने वालों के लिए दिन मंदी भरा हो सकता है. पेट का ध्यान रखें क्योंकि आज एसीडिटी की प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए बाहर का खाना व जंक-फूड खाने से बचना चाहिए. अगर आपका कोई जमीनी विवाद या कोई अन्य कानूनी विवाद चल रहा है तो अभी इस ओर सतर्क ही रहना है ऐसा न हो की बात आपके हाथ से निकल जाएं जिससे आपके लिए एक नयी परेशानी खड़ी हो जाए.

वृश्चिक- आज के दिन काम के साथ भगवत् भजन भी करें, शाम को हनुमान जी के मंदिर में जा कर उनका स्मरण करें व उनको भोग लगाएं. थोड़ा प्रसाद मंदिर में ही वितरण कर दें और थोड़ा प्रसाद अपने घर लेकर जाएं. ऑफिस में काम के तरीकों पर ध्यान दें, पुराने तरीके छोड़ कर नई टैकनॉलॉजी का लाभ लेना होगा. प्रोपर्टी डिलिंग का कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ है. यदि किसी प्रकार का कोई नशा करते है तो उसे तुरंत त्याग दें, वहीं दूसरी ओर अग्नि दुर्घटना से सचेत रहें. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव चल रहा है तो उसे बातचीत कर मामले को सुलझाना होगा.

धनु- आज के दिन दूसरों कि मदद के लिए मन तत्पर रहने वाला है. ग्रहों की मानें तो आपको ऐसा करने से कई लाभ भी प्राप्त होंगे. आपको धन लाभ मिलने पूरी संभावनाएं दिख रही हैं. यदि आपका जन्मदिन है तो मन-चाह उपहार मिल सकता है. ऑफिस में आज सहयोगियों का कार्य करना पड़ सकता है.व्यापारी वर्ग को कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा. जिन लोगों को अक्सर कमर में दर्द में रहता है उनको दर्द का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी को अधिक क्रोध आएगा और परिवार वालों से कहा-सुनी भी हो सकती हैं ऐसी स्थिति में उनको धैर्य से समझाने का प्रयास करें.

मकर- आज के दिन न बुरा कहें न बुरा सुने क्योंकि ग्रहों कि नकारात्मक स्थिति विवाद कराने के मूड में है. आपको कई दिनों से कोई उलझन है या कोई समस्या है तो सहयोगियों के साथ शेयर कर सकते हैं. ईश्वर की कृपा से आपको बहुत उचित सलाह मिलेगी जिससे आपका तनाव दूर होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को प्रोमोशन मिलने की प्रबल संभावना है. व्यापार के लिए जो व्यापारी लोन लेने का प्रयास कर रहें हैं उनको इस ओर निराशा मिल सकती है. कैल्शियम से संबंधित रोग के प्रति सचेत रहना होगा. ननिहाल से पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है.

कुम्भ- आज के दिन परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा वहीं दूसरी ओर यदि लोन के लिए अप्लाई कर रखा है तो इस ओर शुभ सूचना मिल सकती है. ऑफिस कि बात करें तो आज बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा उनकी बात को वरीयता दें. लोहें का व्यापार करने वालों को मुनाफा मिलने की संभावना दिख रही है. महिलाओं को अनजान व्यक्ति की बातों में आने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज के दिन एक बात पर ध्यान रखें कि घर में मच्छरों के पनपने के स्थान को स्वच्छ रखें अन्यथा बीमारीयां हो सकती है. घर का वातावरण प्रफुल्लित रखिए सभी के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.



मीन- आज के दिन कानूनी कार्यवाही से बच कर रहना होगा. यदि किसी से कर्ज ले रखा है तो अधिक सावधान रहें. आज ऑफिस में काम ज्यादा रहेगा इसलिए आज आपको अधिक एक्टिव रहना चाहिए साथ ही दिमाग को भी बहुत तेज रखना होगा. थोक के व्यापारी वर्ग को लाभ मिलने पूर्ण संभावना है. विद्यार्थियों की बात करें तो आज लिख कर याद करने में फोकस करना चाहिए. यूरिन इन्फेक्शन से संबंधित आपको कोई समस्या हो सकती है. स्वच्छ पानी का अधिक से अधिक सेवन करें. आज के दिन मां के स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है यदि पहले से बीमार चल रही हैं तो अधिक सचेत रहें.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ