Header Ads Widget

Responsive Advertisement

50 साल बाद फ्लोरिडा में दिखा रेनबो स्नेक, इस खूबसूरत सांप में नहीं होता जहर

अमेरिका के फ्लोरिडा के जंगल में रेनबो स्नेक को 1969 के बाद पहली बार देखा गया है. फ्लोरिडा बायोलॉजिकल डायवर्सिटी सेंटर ने 2010 में इस सांप को बचाने के लिए एक याचिका दायर की थी.



वाशिंगटन: दुनिया में बहुत कम पाए जाने वाले रेनबो स्नेक अमेरिका में फ्लोरिडा के जंगल में देखा गया है. इस इलाके में सांप को पूरे 50 सालों बाद पिछले हफ्ते देखा गया है. दरअसल ट्रेसी कैथेन नाम की एक हाइकर ने इस 4 फुट लंबे रंगीन सांप की फोटो ली थी.

ओकला नेशनल फारेस्ट के फेसबुक अकाउंट से शेयर किए गए इस लाल और पीले रंग की धारियों वाले रेनबो स्नेक की पुष्टि फ्लोरिडा स्थित म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री संस्थान ने की है. इस सांप को 1969 के बाद इस इलाके में पहली बार देखा गया है.

 रेनबो स्नेक में नहीं होता है जहर

संस्थान ने स्पष्ट किया है कि यह रेनबो स्नेक खतरनाक नहीं है. बता दें कि शर्मीले रेनबो स्नेक को फ्लोरिडा में देखा जाना बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल ये सांप इस इलाके में विलुप्त हो चुका है. इस सांप की रक्षा के लिए फ्लोरिडा बायोलॉजिकल डायवर्सिटी सेंटर ने 2010 में एक याचिका दायर की थी.

सांप के सबूत देने वाले को 500 डॉलर का इनाम

संस्थान का कहना है कि फ्लोरिडा की सरकार ने बिना सर्वेक्षण के ही इस सांप को विलुप्त मान लिया था. संस्थान ने अपनी तरह से इस सांप के सबूत देने वाले को 500 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. फ्लोरिडा संग्रहालय ने अनुमान लगाया कि रोडमैन झील के जल स्तर में हाल में आए बदलाव के चलते सांपों को उनके छिपने वाले स्थानों से बाहर आने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बता दें कि रेनबो स्नेक बहुत कम दिखाई देते हैं. ये सांप पानी के किनारों में पाए जाने वाली वनस्पतियों में छिपे रहते हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ