कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में जाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने ‘‘गोली मारो.......’’ नारेबाजी की थी.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान इस भड़काऊ नारे का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के रिठाला इलाके में हुई सभा में किया गया था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान ‘देश के गद्दारों को गोली मारो....को’ नारा लगाने के आरोप में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. विवादित नारा लगाने के आरोप में कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तीनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी 505, 506, 34, और 153A के तहत मामला दर्ज किया है.
जूलूस में लोगों ने ले रखा था बीजेपी का झंडा
कल कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री की रैली में जाते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने पार्टी का झंडा लहराते हुए ‘‘गोली मारो.......’’ नारेबाजी की थी. शहीद मीनार मैदान में जाते हुए कार्यकर्ताओं के समूह में शामिल सदस्यों ने पार्टी का झंडा हाथ ले रखा था और उनको यह नारा लगाते हुए सुना गया.
विवादित नारे के कई वीडियो भी वायरल
विवादित नारा लगाने के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं, इन वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों का एक समूह बीजेपी का झंडे लिए हुए जुलूस में भड़काऊ 'देश के गद्दारों को गोली मारो..को' नारा लगा रहा है. वाम दलों और कांग्रेस ने इस नारे को लगाने के लिए बीजेपी की कड़ी आलोचना की और ममता सरकार से नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एक दिन के लिए कोलकाता गए थे अमित शाह
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में संपर्क करने पर घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि शहर में कानून व्यवस्था को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’ गृह मंत्री अमित शाह कल कोलकाता की एक दिवसीय यात्रा पर थे.
कहां से आया विवादित नारा?
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान इस भड़काऊ नारे का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की 27 जनवरी को दिल्ली के रिठाला इलाके में हुई सभा में किया गया था. इसे लेकर चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा थी. हालांकि हाल ही में जब अनुराग ठाकुर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘’मैंने ऐसा नारा कभी नहीं लगाया.’’
0 टिप्पणियाँ