आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई.
केरल में 137 सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जबकि 125 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 724 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 656 है. 50 लोग ठीक हुए है जबकि देश मे अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 17 लोगों की मौत हुई है. आखिरी तीन मौतें गुजरात, तमिलनाडु और मध्यप्रदेश में हुई हैं. राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो केरल में 137 सबसे ज्यादा मामले सामने आए है जबकि 125 केस के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. जानें किस राज्य में क्या हाल है.
किस-किस राज्य में हुईं मौत?
आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में दो लोगों की मौत हुई. वहीं, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक-एक मौतें हुई हैं. देश के 27 राज्य इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण की गिरफ्त में हैं.
यहां पढें राज्यवार आंकड़ें-
उत्तर प्रदेश में अब तक 592 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण
उत्तर प्रदेश में अब तक 592 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं. कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 37 हजार 196 लोग उत्तर प्रदेश लौटे हैं. अब तक 43 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई है. आगरा के 9, गाजियाबाद 3,शामली 2, लखनऊ 8, नोएडा में 14, पीलीभीत 2, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव. 7 आगरा 2 गाजियाबाद और 4 नोएडा,1 लखनऊ समेत 14 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज.
केंद्रीय मंत्रियों को राज्यों की जिम्मेदारी भी दी गई
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री राज्यों में लोगों को सही जानकारी देंगे. राजनाथ सिंह, संजीव बाल्यान, महेंद्र सिंह पांडे और गज कृष्ण पाल गुर्जर को यूपी की जिम्मेदारी. मुख्तार अब्बास नकवी कोई झारखंड, जितेंद्र सिंह जम्मू और कश्मीर, धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा, गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान और पंजाब की जिम्मेदारी सौंपी गई. नितिन गडकरी और प्रकाश जावडेकर को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी. सभी मंत्रियों को जिन राज्यों की ज़िम्मेदारी दी उन्हें हर दिन पीएमओ को कोरोना वाइरस के संक्रमण अपडेट और बचाव के काम का अपडेट देना होगा.
0 टिप्पणियाँ