Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है भारत में क्या क्या बंद हुआ


 दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अब तक इस वायरस की वजह से दुनिया में 7976 मौतें हो चुकी हैं. वहीं भारत में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. भारत में कोरोना वायरस के 137 मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है.


भारत सरकार ने बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ मॉल बंद करने का फैसला लिया है. वहीं कशमीर में विदेशी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा हुबली में बाजारों को बंद किया गया है. कोरोना वायरस के चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी को 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.


भारत में क्या क्या बंद हुआ


दिल्ली-सभी जिला अदालतों के लॉकअप कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक बंद किए गए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट जेल जाकर रिमाइंड की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. इतना ही नहीं पुलिस जिन लोगों को गिरफ्तार करेगी उनको भी सीधा तिहाड़ जेल में ले जाकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा . मंडोली, रोहिणी और तिहाड़ जेल में ही होगी पेशी. वहीं भारतीय सेना ने 90 ट्रेनिंग कोर्स को कोरोना वायरस के चलते आगे बढ़ा दिया है. दिल्ली में राजघाट 31 मार्च तक बंद रहेगा.


चंडीगढ़- पंजाब सरकार ने शॉपिंग मॉल, किसान मंडियां और म्यूजियम बंद करने का एलान किया है. धार्मिक डेरों को अपने आयोजन और कार्यक्रम स्थगित करने को कहा गया है. मेरिज पैलेस वालों को हिदायत दी गई कि विवाह पार्टियों में 50 से ज्यादा लोग जमा ना हों. चंडीगढ़ का मशहूर टूरिस्ट प्लेस रॉक गार्डन भी सैलानियों के लिए बंद किया गया है.


रेलवे- कोरोना वायरस से बचाव के लिए वेस्टर्न और सेंट्रल रेलवे के सभी जोन में प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपए से बढ़ा कर 50 रूपए कर दिया गया है. ताकि प्लेटफॉर्मों पर भीड़ कम हो.


गुरुग्राम- साइबर सिटी गुरुग्राम में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी कर सभी डीपीओ ,आईआईटी और एमएलसी कंपनियों को एडवाइजरी जारी की है . जिसमें कहा गया है कि 31 मार्च तक सभी कंपनियों के कर्मचारी घर से ही काम कराएं.


वाराणसी - बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. आम पर्यटकों के लिए बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन की व्यवस्था 31 मार्च तक के लिए की जाएगी.


नासिक- ज्योतिर्लिंग में से एक त्रयंबक्शेवर महादेव मंदिर को बंद किया गया है.


अहमदाबाद - कोरोना के चलते गुजरात के स्टेचू ऑफ यूनिटी में 25 मार्च तक पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया गया है.


पूणे- रेस्टोरेंट और बार को 20 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.


कारगिल- कारगिल डीएम ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल करने के आदेश दिए हैं.


महाराष्ट्र में कोरोना का प्रभाव


वहीं महाराष्ट्र सरकार ने एलान किया है कि अगले सात दिनों तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसीं सेवाओं से जुडे कार्यालय ही खुले रहेंगे. बॉलीवुड की सभी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. परीक्षाएं रद्द कर दीं गईं हैं.


सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में दूसरे शहर से आनेवाली 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिनमें राजधानी एक्सप्रेस और दूरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. लोकल ट्रेनों और बसों को बंद करने पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.


कोरोना वायरस का प्रभाव धार्मिक केंद्रों पर भी पड़ा है. मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबादेवी मंदिर और पिकेट रोड के हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है.


कोरोना वायरस की वजह से चुनाव भी रद्द किया जा रहे हैं. चंद दिनों बाद होने जा रहे नवी मुंबई, औरंगाबाद और वसई-विरार महानगरपालिका के चुनाव रद्द कर दिये गये हैं.


2 दिनों पहले ही मुंबई के सभी सिनेमाघर, तरणताल, मॉल और व्यायामशालाएं बंद करने का फैसला लिया गया है.


मुंबई पुलिस ने मुंबई शहर और उपनगरों के सभी पब,डिस्को थेक,ओर्केस्ट्रा बार,और जॉइंट बार को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं.


महाराष्ट्र चित्रपट रंगभूमि और सांस्कृत विभाग महामंडल मर्यदिक ने आदेश जारी किया है कि तुरंत सभी फिल्म इंडस्ट्री के शूटिंग को बंद कर दिया जाए. अगर किसी ने भी शूटिंग चालू रखा होगा उन पर कानूनी कारवाई की जाएगी. वहीं मुंबई में सब्जी, फल और अनाज सप्लायी करने वाली एपीएमसी मंडी हफ्ते में दो दिन बंद रहेगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ