Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्रेजुएट ट्रेनी और डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. याद रहे आवेदन केवल ऑफलाइन होंगे


HECL Recruitment 2020: हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल) ने ग्रेजुएट ट्रेनी और डिप्लोमा ट्रेनी के 169 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर एप्लाई केवल ऑफलाइन ही किया जा सकता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2020 है.


 


महत्वपूर्ण तारीखें –


 


आवेदन जमा करने की आरंभ तिथि: 14 मार्च 2020


 


आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2020 शाम 5:00 बजे तक


 


पहली मेरिट सूची के प्रकाशन की अपेक्षित तिथि - 16 अप्रैल 2020


 


दूसरी मेरिट सूची के प्रकाशन की अपेक्षित तिथि - 13 मई 2020


 


वैकेंसी विवरण –


 


हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


 


ग्रेजुएट ट्रेनीः 116 पद -


 


सिविल इंजीनियरिंग – 6 पद


 


कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी – 12 पद


 


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 10 पद


 


इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 6 पद


 


इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग - 6 पद


 


मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग - 355 पद


 


औद्योगिक इंजीनियरिंग - 3 पद


 


मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग - 10 पद


 


सचिवीय अभ्यास लेखा / कार्यालय प्रबंधन सचिवीय अभ्यास – 8 पद


 


तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनीः 53 पद –


 


सिविल इंजीनियरिंग – 3 पद


 


कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी – 6 पद


 


इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 4 पद


 


इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग – 3 पद


 


इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 3 पद


 


मैकेनिकल / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग – 27 पद


 


औद्योगिक इंजीनियरिंग – 2 पद


 


मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग – 5 पद


 


शैक्षिक योग्यता –


 


ग्रेजुएट ट्रेनी - संबंधित ब्रांच / डिसिप्लीन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होने पर आवेदन कर सकते हैं.


तकनीशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी - संबंधित ब्रांच / डिसिप्लीन में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा होने पर आवेदन के पात्र हैं.


सचिवीय अभ्यास और लेखा / कार्यालय प्रबंधन और सचिवीय अभ्यास - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी के अलावा किसी भी विषय में स्नातक किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


इन पदों के लिये आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. भरने के लिये आवेदन-पत्र भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड करना है. वेबसाइट का पता है www.hecltd.com. पूरे भरे फॉर्म अंतिम तिथि के पहले इस पते पर भेजने हैं -  जीएम / एचटीआई एचईसी प्रशिक्षण संस्थान (HTI), प्लांट प्लाजा रोड, धुर्वा, रांची - 834004 (झारखंड).


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ