Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IOC ने ग्राहकों से कहा है कि वो 15 दिन से पहले गैस की रीफिल बुकिंग नहीं करा पाएंगे


 कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है और ऐसे में लोग जरूरी सामानों जैसे गैस, राशन के सामान, सब्जियों और फलों के लिए परेशान हैं कि कहीं इनकी सप्लाई बंद न हो जाए लिहाजा ज्यादा से ज्यादा इन सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने बड़ा एलान किया है.


15 दिन से पहले गैस की दोबारा बुकिंग नहीं करा पाएंगे
आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि लॉकडाउन के चलते एक बड़ा फैसला लिया गया है कि लोग 15 दिन से पहले गैस की रीफिल बुकिंग नहीं करा पाएंगे. उन्होंने वीडियो मैसेज में लोगों को ये भरोसा भी दिलाया है कि कंपनी के पास पर्याप्त मात्रा में एलपीजी, पेट्रोल, डीजल का स्टॉक है और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि हमने अब यह व्यवस्था शुरू की है कि कम से कम 15 दिन के अंतर से पहले ग्राहक रीफिल बुकिंग नहीं करा सकेंगे. इसका एक ही मकसद है कि सिस्टम पर अनावश्यक दबाव न पड़े, लोगों को आश्वस्त करते हैं कि एलपीजी, पेट्रोल, डीजल समेत किसी पेट्रोलियम उत्पाद की कोई कमी नहीं है.


किसी तरह का ईंधन संकट नहीं-रसोई गैस भी पर्याप्त मात्रा में-संजीव सिंह
संजीव सिंह ने ये भी कहा कि भारत में किसी तरह का कोई फ्यूल संकट नहीं है, लॉकडाउन से भी ज्यादा की अवधि के लिए कंपनी के पास पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का पूरा स्टॉक है लिहाजा लोग किसी तरह की पैनिक बाइंग न करें और जरूरत पड़ने पर ही गैस बुकिंग कराएं.


एलपीजी पर कहा
रसोई गैस को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी नियमित सप्लाई की जा रही है और कोई किल्लत नहीं है. इसलिए लोग जरूरत से ज्यादा गैस की बुकिंग न कराएं. कंपनी अपने डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ मिलकर लोगों की जरूरतों के मुताबिक गैस की पूरी आपूर्ति को सुनिश्चित कर रही है, किसी को भी घबराहट में आकर पैनिक बाइंग करने की जरूरत नहीं है.


क्यों करनी पड़ी अपील
लॉकडाउन के चलते देश में लोग जरूरी सामानों की काफी ज्यादा खरीदारी करके रख रहे हैं. सरकारें लगातार लोगों से पैनिक बाइंग यानी घबराहट के चलते ज्यादा खरीदारी करने से बचने की अपील कर रही हैं. इसके बावजूद लोग दुकानों से एकमुश्त समान खरीद रहे हैं. इसके अलावा गैस जैसी जरूरत के सामानों की भी बुकिंग जमकर करा रहे हैं.


HPCL ने भी किया एलान
आईओसी के साथ साथ अब एचपीसीएल ने भी ग्राहकों के लिए गैस बुकिंग के बारे में एक एलान किया है. HPCL चेयरमैन मुकेश सुराणा ने बताया कि हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमें उपभोक्ता एक सिलेंडर लेने के 14 दिन बाद ही दूसरी बुकिंग कर पाएगा. हालांकि लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आपको जरूरत के हिसाब से सिलेंडर मिलता रहेगा, हमारे 90 फीसदी डिलीवरी ब्वॉयज पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ