Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज की मौत हो गई है


 कोरोना वायरस की वजह से स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज की मौत हो गई है. वह 76 साल के थे. सांज के बेटे और रियल मेड्रिड बॉस्केटबॉल टीम के खिलाड़ी लोरेंजो सांज जूनियर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.


उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे पिता का अभी निधन हो गया. वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे. मैंने अब तक जितने भी लोगों को देखा है, वह उनमें सबसे ज्यादा बहादुर और मेहनती थे."


स्पेनिश मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, बुखार से पीड़ित होने के बाद सांज ने घर में रहने का फैसला किया था. लेकिन आठ दिनों तक बुखार से पीड़ित रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका टेस्ट किया गया और फिर उनके अंदर कोरोनावायरस के लक्षण होने की पुष्टि हुई.


सांज 1995-2000 तक रियल मेड्रिड के अध्यक्ष थे. रियल मेड्रिड ने उनके कार्यकाल में ही 1998 में सातवीं बार यूरोपियन कप का खिताब जीता था. टीम ने 1966 के बाद से पहली बार यूरोप का प्रमुख खिताब जीता था.


जुवेंटस के स्टार फुटबालर डायबाला का टेस्ट भी पॉजिटिव


इटालियन क्लब जुवेंटस के स्टार फुटबालर पाउलो डायबाला और उनकी गर्लफ्रेंड कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अर्जेंटीना के फारवर्ड डायबाला जुवेंटस क्लब के तीसरे खिलाड़ी हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए है.


डायबाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड ओरयाना सेबाटिनी भी कोरोना के कहर से संक्रमित पाई गई हैं. सेबाटिनी अर्जेंटीना की गायिका और मॉडल है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ